Electric e2W Sales: TVS ने फिर मारी बाजी और बजाज को मिली ग्रोथ, लेकिन ओला को एथर ने पीछे छोड़ दिया
वाहन के आंकड़ों के मुताबिक, TVS ने सितंबर में 7.41% मासिक गिरावट के बावजूद 22,481 रजिस्ट्रेशन दर्ज करके अपनी लीडिंग पोजीशन को बनाए रखी।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में TVS ने फिर मारी बाजी
Ather Dominate Ola Electric In 2W EV Sales: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बार फिर TVS मोटर ने बाजी मार ली। वाहन के आंकड़ों के मुताबिक, TVS ने सितंबर में 7.41% मासिक गिरावट के बावजूद 22,481 रजिस्ट्रेशन दर्ज करके अपनी लीडिंग पोजीशन को बनाए रखी। वहीं, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (e2W) बाजार में इसकी 21.6% हिस्सेदारी रही। दूसरी तरफ, ओला इलेक्ट्रिक, जो पिछले महीने बजाज को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी, चौथे स्थान पर खिसक गई। बता दें कि सितंबर में कुल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन 1,04,056 यूनिट पर स्थिर रहा।
TVS ने आईक्यूब की रेंज बढ़ाई
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लाइनअप में 2.2kWh वैरिएंट फिर से शामिल किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए रखी है। यह भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक भी है। आईक्यूब में 2.2kWh बैटरी BLDC हब-माउंटेड मोटर को पावर भेजती है, जो 4.4kW और 33Nm का टॉर्क बनाती है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स का ब्रेकअप
- बजाज ऑटो 19,519 रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरे स्थान पर रही और 18.76% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
- पिछले महीने 40% की गिरावट के बाद भी कंपनी ने महीने-दर-महीने 65.11% की मजबूत वृद्धि दर्ज की थी।
- एथर एनर्जी ने सेल्स में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया और 17.40% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
- एथर ने कुल 18,109 यूनिट की बिक्री दर्ज की। जबकि ओला के लिए ये आंकड़ा 13,371 यूनिट का रहा।
टॉप-10 में हीरो और ग्रीव्स भी शामिल
- हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 12,736 यूनिट की बिक्री के साथ 12.24% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
- टॉप-10 की लिस्ट में शामिल ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की 4.1% मार्केट शेयर के साथ 6वें स्थान पर रही।
- बीगॉस को सितंबर में लगभग 32% की मंथली ग्रोथ रही। प्योर ईवी, रिवर मोबिलिटी और काइनेटिक भी टॉप-10 में रहींय़
- काइनेटिक ग्रीन ने सितंबर में 28.4% की शानदार ग्रोथ मिली। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई मोपेड EV लॉन्च की।
(मंजू कुमारी)