Birthday Gift: नरगिस फाखरी को जन्मदिन पर तोहफे में मिली ₹10.3 करोड़ की लग्जरी कार, तस्वीरें वायरल

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर शानदार तोहफे के साथ तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में वह चमकदार लाल ड्रेस में रेगिस्तान में कार की छत पर बैठी नजर आईं।

Updated On 2025-11-21 22:58:00 IST

नरगिस फाखरी को जन्मदिन पर लक्ज़री SUV Rolls-Royce Cullinan  तोहफे में मिली


Birthday Gift: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने इस साल अपना 46वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज़ में मनाया। उनके पति और अमेरिकी बिजनेसमैन टोनी बीग ने उन्हें जन्मदिन पर ₹10.3 करोड़ की कीमत वाली Rolls-Royce Cullinan लक्ज़री SUV गिफ्ट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

नरगिस ने इंस्टाग्राम पर इस शानदार तोहफे के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में वह चमकदार लाल ड्रेस पहनकर रेगिस्तान में कार की छत पर बैठी नजर आईं। कार को बड़े लाल रिबन और गिफ्ट बो से सजाया गया था। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने मजेदार अंदाज़ में लिखा- “अब सोच रही हूं 2026 में कौन सा गिफ्ट मिलेगा!” फैंस ने कमेंट्स में उन्हें बधाई दी और कार की खूबसूरती की जमकर तारीफ की।


फरवरी 2025 में हुई थी शादी

नरगिस फाखरी ने फरवरी 2025 में अपने लॉन्ग-टर्म पार्टनर टोनी बीग से शादी की थी। शादी कैलिफ़ोर्निया के बेवर्ली हिल्स होटल में हुई, जिसमें सिर्फ़ करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए। दोनों शादी से पहले तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे।

टोनी बीग कौन हैं?

कश्मीर से ताल्लुक, लेकिन वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं। Dioz Group के संस्थापक, जिसकी स्थापना 2006 में हुई। उनकी कंपनी के तहत कई ब्रांड जैसे- Alanic, Oasis, 8Health, 8EV और 1 Energy काम करते हैं। मुख्यालय लॉस एंजेलिस में है, जबकि लंदन, दुबई, रियाद, सिडनी, ढाका, शंघाई, कोलकाता समेत कई देशों में ऑफिस मौजूद हैं।

परिवार से भी जुड़ाव

टोनी के पिता शकील अहमद बीग जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) रह चुके हैं। वहीं उनके भाई जॉनी बीग टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता (टेलीविज़न प्रोड्यूसर) हैं।

सोशल मीडिया रिएक्शन

नरगिस के पोस्ट को अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। फैंस ने उन्हें “लक्ज़री क्वीन”, “ड्रीम गिफ्ट” और “सर्वश्रेष्ठ पति” जैसे कमेंट कर बधाई दी। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

(मंजू कुमारी)

Similar News