2026 Ninja ZX-6R: कंपनी ने भारत में उतारी अपनी दमदार मोटरसाइकिल, सिंगल कलर और गजब के फीचर्स से लैस

कावासाकी ने अपनी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल निंजा ZX-6R का 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपए तय की है।

Updated On 2025-09-02 18:18:00 IST

2026 Kawasaki Ninja ZX-6R Launched: कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल निंजा ZX-6R का 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपए तय की है। नया मॉडल पिछले मॉडल से 40,000 रुपए ज्यादा महंगा है। इसमें सिर्फ एक अपडेट नया लाइम ग्रीन पेंट स्कीम वाला नया ग्राफिक्स है। बाइक का यही सिंगल रंग ऑप्शन उपलब्ध है। इस मोटरसाइकिल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें किसी तरह के चेंजेस नहीं किए गए हैं।

636cc का दमदार इंजन मिलेगा

2026 निंजा ZX-6R में 636cc, इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो रैम एयर इनटेक के साथ 127 bhp और बिना रैम एयर इनटेक के 122 bhp का पावर जनरेट करता है। यह इंजन 11,000 rpm पर 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एक जबरदस्त इंजन है, लेकिन एक इनलाइन-फोर सुपरस्पोर्ट की खासियत यह है कि इसकी ज्यादातर पावर हाई रेंज में ही जनरेट होती है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो, निंजा ZX-6R में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, दो पावर लेवल और बिना क्लच के अपशिफ्ट के लिए एक क्विकशिफ्टर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में चार राइड मोड स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर भी मिलते हैं। हालांकि, पहले तीन मोड कस्टमाइज करने योग्य नहीं हैं, लेकिन राइडर मोड आपको पावर लेवल, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS इंटरवेंशन को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है।

2026 निंजा 650 ग्लोबल मार्केट में पेश

कावासाकी ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज स्पोर्ट्स बाइक निंजा 650 का 2026 मॉडल ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन नए कलर ऑप्शन के साथ और अट्रैक्टिव बनाया है। पहला है Lime Green लिवरी जो कावासाकी की रेसिंग हेरिटेज को दिखाता है। दूसरा शेड है Metallic Matte Grey जिसे काले एक्सेंट्स के साथ कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। वहीं, तीसरा है Metallic Matte Black और Grey का कॉम्बिनेशन जिसमें रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं। इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही पुराना दमदार 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो करीब 68bhp की पावर और 64Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News