Citroen Basalt Vision: ज्यादा शानदार डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ आ गई ये SUV, जानिए पूरी डिटेल
साओ पाउलो मोटर शो के दौरान सिट्रोन ने नई बेसाल्ट विजन से पर्दा उठाया है। इससे उस कॉन्सेप्ट का पहला फिजिकल लुक सामने आ गया है।
लग्जरी फीचर्स के साथ आ गई ये SUV
2026 Citroen Basalt Vision Debuts: 2025 साओ पाउलो मोटर शो के दौरान सिट्रोन ने नई बेसाल्ट विजन से पर्दा उठाया है। इससे उस कॉन्सेप्ट का पहला फिजिकल लुक सामने आ गया है, जिसमें बेसाल्ट SUV का ओरिजिनल प्रीव्यू दिखाया गया था। खास बात यह है कि मार्च 2024 में जब सिट्रोन ने पहली बार भारत के लिए बेसाल्ट को दिखाया था, तो उस वर्जन को भी बेसाल्ट विजन कहा जाता था। एक शानदार शाइनिंग एम्बर येलो फिनिश में पेश किया गया, ब्राजील में दिखाया गया बेसाल्ट विजन भारत और ब्राजील में बेचे जाने वाले मॉडल की तुलना में ज्यादा शार्प और ज्यादा परफॉर्मेंस वाला है।
अब सिट्रोन बेसाल्ट विजन के कहीं ज्यादा स्पोर्टी वर्जन के साथ वापस आ गया है, जिससे यह इशारा मिलता है कि कंपनी फ्यूचर में इसे अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाएगी। सिट्रोन ने ज्यादा प्लांटेड स्टांस के लिए सस्पेंशन को नीचे किया है, जिससे यह एक डायनामिक कूप-SUV लुक देता है। सिट्रोन बेसाल्ट विजन डिजाइन की हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं।
- डार्क रंग की स्किड प्लेट और शेवरॉन
- डार्क रंग की कनेक्टिंग टेल-लैंप स्ट्रिप के साथ बदला हुआ रियर फेसिया
- डुअल क्रोम एग्जॉस्ट आउटलेट के साथ शानदार बंपर डिजाइन
- डबल-शेवरॉन मोटिफ से प्रेरित अनोखे डेकल्स
- स्पोर्टी 18-इंच क्रोम-फिनिश्ड एलॉय व्हील
- ग्लॉस ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और डोर प्रोटेक्टर
- फेंडर पर VISION बैज
इंटीरियर पर अभी सस्पेंस
स्पॉइलर, ब्रेक कैलिपर्स और कुछ एक्सटीरियर ट्रिम्स पर सिट्रोन के सिग्नेचर रूज आंद्रे रेड के बोल्ड स्पलैश भी हैं, जो विजन के स्पोर्टी इरादे को दिखाते हैं। सिट्रोन ने विजन कॉन्सेप्ट के इंटीरियर के बारे में नहीं बताया है, लेकिन सिर्फ एक्सटीरियर के संकेतों से पता चलता है कि ब्रांड भविष्य में बेसाल्ट के ज्यादा प्रीमियम, परफॉर्मेंस-फोकस्ड वर्शन पर विचार कर रहा है, कुछ ऐसा जिसे मौजूदा प्रोडक्शन वैरिएंट से ऊपर रखा जा सकता है।
- ब्राजील में दिखाने के बाद संभावना है कि भारतीय खरीदार आगे चलकर एक ज्यादा पावरफुल, एग्रेसिव स्टाइल वाला बेसाल्ट वैरिएंट भी देख सकते हैं।
- नया बेसाल्ट विजन रिवील सिट्रोन के बेसाल्ट नेमप्लेट को स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस की सीढ़ी पर और ऊपर ले जाने के इरादे का इशारा करता है।
- शार्प डिजाइन डिटेल्स, लो स्टांस और स्पोर्टी फिनिशिंग के साथ, यह कॉन्सेप्ट भविष्य की परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड बेसाल्ट के लिए टेम्पलेट हो सकता है।
(मंजू कुमारी)