Tata Sierra: 25 नवंबर को लॉन्च होगी ये दमदार SUV, इंटीरियर में तीन स्क्रीन मिलेंगी; क्रेटा को देगी टक्कर

टाटा मोटर्स सिएरा SUV 25 नवंबर को लॉन्च करेगी। पिछले कुछ महीने से ये SUV लगातार खबरों में है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल भी सामने आ गई हैं।

Updated On 2025-10-28 20:37:00 IST

25 नवंबर को लॉन्च होगी ये दमदार SUV

2025 Tata Sierra to launch on 25 November 2025: टाटा मोटर्स सिएरा SUV 25 नवंबर को लॉन्च करेगी। पिछले कुछ महीने से ये SUV लगातार खबरों में है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल भी सामने आ गई हैं। इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप भी दिख रहा है। यह मिड-साइज़ SUV टाटा के पोर्टफोलियो में कर्व और हैरियर के बीच आएगी। इसका मुकाबला, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, मारुति विक्टोरिसी से हो सकता है।

इंटीरियर के फोटो हो चुके लीक

  • टाटा की इस सिएरा SUV के अंदर डैशबोर्ड पर तीन कनेक्टेड डिस्प्ले हैं, जो किसी भी टाटा कार में पहली बार देखने को मिल रहे हैं।
  • इस सेटअप में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट के लिए एक सेंट्रल टचस्क्रीन और को-पैसेंजर के लिए एक तीसरा डिस्प्ले शामिल है।
  • यह फ्यूचरिस्टिक लेआउट केबिन को एक हाई-टेक, लग्जरी SUV जैसा लुक देता है जैसा पहले महिंद्रा XEV 9e में देखा है।
  • स्क्रीन बड़ी और सिंगल ग्लास हाउसिंग के साथ इंटीग्रेटेड की गई है जो इसे एक साफ-सुथरा लुक देती है।
  • टेम्परेचर सेटिंग के लिए फिजिकल अप/डाउन कंट्रोल के साथ टच-आधारित HVAC कंट्रोल, टाटा लोगो वाला स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं।
  • गियर लीवर एरिया को सॉफ्ट-टच मटीरियल और मेटैलिक इन्सर्ट के मिक्स से बड़े करीने से डिजाइन किया गया है।

सिएरा के एक्सपेक्टेड फीचर्स

  • सिएरा SUV में एक बड़ा ग्लास एरिया और बॉक्सी सिल्हुट दिया गया, जो पुरानी सिएरा की याद दिलाता है।
  • इसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था। सिएरा का लुक लोगों को काफी पसंद भी आया था।
  • इसके रैप-अराउंड रियर विंडो को शानदार टच देने के साथ ही अलग डिजाइन भी दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में आने वाली किसी भी कार में देखने के लिए नहीं मिलता है। इस वजह से ये अलग पहचान लेकर आएगी।

सिएरा के एक्सपेक्टेड इंजन

  • सिएरा SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ हैरियर वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन भी दिया जा सकता है।
  • कंपनी द्वारा हाल ही में क्वाड व्हील ड्राइव पेश किया है, जो नई हैरियर ईवी से लेकर सिएरा में में दिया जा सकता है।
  • इसमें चार-स्पोक डिजाइन वाले स्टीयरिंग देखने के लिए मिल सकते है। इसमें ADAS फीचर्स भी मिल सकता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News