Suzuki Swift ANCAP: सेफ्टी रेटिंग के मामले में बेहतर हो गई ये कार, क्रैश टेस्ट में 1-स्टार से अब 3-स्टार पर पहुंची

सुजुकी स्विफ्ट के लिए ग्लोबल मार्केट से एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, दुनियाभर में शान से बिकने वाली इस हैचबक को ऑस्ट्रेलिया NCAP में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Updated On 2025-09-13 17:44:00 IST

सेफ्टी रेटिंग के मामले में बेहतर हो गई ये कार

2025 Suzuki Swift ANCAP Crash Safety Rating 3 Stars: सुजुकी स्विफ्ट के लिए ग्लोबल मार्केट से एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, दुनियाभर में शान से बिकने वाली इस हैचबक को ऑस्ट्रेलिया NCAP में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। खास बात ये है कि दिसंबर 2024 में हुए ऑस्ट्रेलिया NCAP में इसे सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। स्विफ्ट को ग्लोबल मार्केट में चीन, जापान, पाकिस्तान जैसे देशों में बेचा जाता है। वहीं, भारत इसका सबसे बड़ा मार्केट है। चलिए एक बार इसके ANCAP क्रैश टेस्ट पर नजर डालते हैं।

सुजुकी स्विफ्ट ANCAP क्रैश टैस्ट

  • स्विफ्ट के सभी वैरिएंट में फ्रंटल, साइड और कर्टेन एयरबैग मिलते हैं। हालांकि, फ्रंट सीट पर बैठे दोनों पैसेंजर्स के बीच में सेंटर एयरबैग नहीं है।
  • इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, जंक्शन AEB, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी लेन कीपिंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम दिया है।
  • इस कार को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 40 में से 26.87 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 32.28 पॉइंट मिले हैं।

सुजुकी स्विफ्ट ने पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ यूनिट सेल्स का आंकड़ा दर्ज किया है। पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में इसकी सेल्स में तेजी से इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, अब इस कार की कुल बिक्री का 60% रेवेन्यू भारतीय बाजार से आ रहा है। भारतीय बाजार में बिकने वाला मॉडल बेहतर सेफ्टी के साथ आता है, क्योंकि इसे जिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है उस पर डिजायर भी आती है। जिसे GNCAP और BNCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

मारुति स्विफ्ट की डिटेल

  • इसके अंदर डुअल चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का इंफोटेनमेंट दिया है।
  • इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
  • सेफ्टी के लिए हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, क्रूज कंट्रोल, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS, EBD जैसे फीचर्स दिए हैं।
  • कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन (5-स्पीड MT, AMT) दिया है, जो 80bhp का पावर जनरेट करता है।
  • इसके मैनुअल वैरिंट का माइलेज 24.80kmpl और ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 25.75kmpl के करीब है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News