Renault SUV: नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो किगर का टीजर जारी, जानें डिजाइन और फीचर्स में क्या नया?
नो की नई Kiger दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में आ सकती है। इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल, AMT और CVT गियरबॉक्स, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने की संभावना है।
Renault SUV: रेनो ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Kiger के 2025 मॉडल का टीज़र जारी कर दिया है। इसमें दिख रहा है कि कंपनी ने पूरी तरह नया डिजाइन देने के बजाय मौजूदा स्टाइल और फीचर्स को और आधुनिक बनाने पर ध्यान दिया है। आइए जानते हैं, 2025 Renault Kiger की खासियतें...
2025 Kiger डिजाइन
नई Kiger के टीज़र में नया लाइम ग्रीन पेंट शेड नजर आया है। इसके फ्रंट में कंपनी का नया 2D डायमंड लोगो दिया गया है। Renault Triber की तर्ज पर इसमें नया ग्रिल, अपडेटेड बंपर, पतली हेडलाइट्स और LED DRL स्ट्रिप देखने को मिल सकती है। पीछे की तरफ नई LED टेललैंप्स और C-शेप्ड लाइटिंग जोड़ी जाएगी।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर को और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल और नई अपहोल्स्ट्री कलर टोन दी जा सकती है, जबकि डैशबोर्ड लेआउट में भी कुछ छोटे बदलाव किए जाएंगे। फीचर्स की बात करें तो नई Kiger में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल होंगे।
इंजन
2025 Renault Kiger दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध हो सकती है: 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैनुअल, AMT और CVT गियरबॉक्स शामिल होंगे। सुरक्षा के लिहाज से कंपनी सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।
कीमत और प्रतिद्वंदी
नई Renault Kiger की कीमतें मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹6.2 लाख से लेकर ₹11.5 लाख तक रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue और Kia Sonet जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से होगा।
(मंजू कुमारी)