New Bike: हीरो ग्लैमर को 20 साल मिला सबसे बड़ा अपडेट, जानें नए X मॉडल में क्या मिलेगा?

हीरो की नई ग्लैमर में क्रूज़ कंट्रोल और राइड-बाय-वायर इस मोटरसाइकिल की सबसे बड़ी यूएसपी है। अब तक सिर्फ टीवीएस अपाचे और केटीएम ड्यूक जैसी प्रीमियम बाइकों में ही क्रूज़ कंट्रोल मिलता था।

Updated On 2025-08-21 19:17:00 IST

New Bike: हीरो मोटोकॉर्प ने नई ग्लैमर X लॉन्च कर 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में हलचल मचा दी है। 2005 से भारतीय बाजार में मौजूद ग्लैमर को अब बड़ा अपडेट मिला है, जिसमें सबसे खास फीचर है—क्रूज़ कंट्रोल। यह इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है, जो कम्यूटर बाइक सेगमेंट में ग्राहकों की उम्मीदों को नया लेवल देती है। नई ग्लैमर X दो वेरिएंट्स में आती है: ड्रम (₹89,999) और डिस्क (₹99,999), दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

नई ग्लैमर X में क्रूज़ कंट्रोल और राइड-बाय-वायर

इस बाइक की सबसे बड़ी USP है क्रूज़ कंट्रोल, जो अब तक सिर्फ प्रीमियम मोटरसाइकिलों जैसे TVS Apache RTR 310 या KTM 390 Duke में ही देखने को मिलता था। दाईं ओर के स्विचगियर पर एक टॉगल दिया गया है, जिसमें स्पीड लिमिटर और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम शामिल है।

कलर LCD और कनेक्टिविटी

नया रंगीन LCD डिस्प्ले गियर-शिफ्ट इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्राइटनेस कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

राइड मोड्स और सेफ्टी फीचर्स

नई ग्लैमर बाइक में तीन राइड मोड्स—इको, रोड और पावर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें पैनिक ब्रेक अलर्ट शामिल है, जो हार्ड ब्रेकिंग के समय रियर इंडिकेटर्स को फ्लैश करता है।

डिज़ाइन और लाइटिंग

ग्लैमर X के आगे और पीछे दोनों तरफ ऑल-LED सेटअप मिलता है। खास बात है इसके H-शेप्ड LED DRLs, जो बाइक को एक प्रीमियम लुक देते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

ग्लैमर X में 125cc इंजन दिया गया है, जो 8,250 RPM पर 11.4 bhp पावर और 10.6 Nm टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। सस्पेंशन सेटअप पहले जैसा ही है—आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News