TVS Orbiter: टीवीएस मोटर्स ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 158 किमी रेंज और 34L बूट स्पेस, जानिए कीमत

TVS Motor Company ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter लॉन्च किया है। यह 158 किमी आईडीसी रेंज, 34 लीटर बूट स्पेस, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और 14-इंच फ्रंट व्हील जैसी सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है। जानिए कीमत क्या है।

Updated On 2025-11-16 16:33:00 IST

TVS Orbiter

TVS Motor Company ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter पेश किया है। कंपनी ने इसे रोजाना के शहरी आवागमन को और आसान-आरामदायक बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया है। स्कूटर में 158 किमी की आईडीसी रेंज, क्रूज कंट्रोल, 34 लीटर बूट स्पेस, हिल होल्ड असिस्ट और कनेक्टेड स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

दमदार फीचर्स से है लैस

TVS Orbiter में कनेक्टेड मोबाइल ऐप, वाइज़र के साथ एलईडी हेडलैंप और इनकमिंग कॉल डिस्प्ले से लैस कलर LCD क्लस्टर दिया गया है। इसमें लगी 3.1 kWh बैटरी लंबी रेंज और स्थिर प्रदर्शन सुनिश्चित करती है।

यह स्कूटर खास है। इसके 14-इंच फ्रंट व्हील, डायनामिक रियर सेटअप और डायरेक्ट एर्गोनोमिक हैंडलबार शहर की सड़कों पर बेहतर ग्रिप, स्मूथ हैंडलिंग और अधिक नियंत्रण प्रदान करते हैं।

डिजाइन की बात करें तो TVS Orbiter एक आधुनिक और आकर्षक डिज़ाइन फिलॉस्फी पर आधारित है। इसमें दी गई 845 मिमी फ्लैट सीट, 290 मिमी फुटबोर्ड और 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज राइडर और पिलियन दोनों के लिए आराम और सुविधा सुनिश्चित करते हैं।

क्या है कीमत?

पहली बार 14-इंच फ्रंट व्हील के साथ आने वाला यह स्कूटर छत्तीसगढ़ में ₹1,04,440 (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध होगा।

Tags:    

Similar News