Logo
election banner
Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी से लोग परेशान है। प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 18 जिलों का अधिकतम तामपान 40 ℃ से पार पहुंच गया है।

Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी से लोग परेशान है। प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 18 जिलों का अधिकतम तामपान 40 ℃ से पार पहुंच गया है। 5 जिलों का तापमान 42 ℃ से भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में लोग घरों से निकलना बंद कर दिए हैं। लू लगने से लोग बीमार हो रहें हैं। IMD ने लू का अलर्ट जारी किया है। 

राजस्थान में चलेंगी गर्म हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार 8  मई से राजस्थान में गर्म हवाएं लू चलनी शुरू होगी। राजस्थान के जैसलमेर सबसे ज्यादा गर्म रहने वाला है। दो दिन बाद प्रदेशभर में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार 8 मई से गर्म हवाएं चलने के आसार है। पहले दिन लू का असर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में दिखेगा। 

7 जिलों में लू प्रकोप दिखेगा  
बुधवार 8 मई को प्रदेश के 7 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, और जोधपुर में लू का प्रकोप दिखेगा। गुरुवार 9 मई को प्रदेश के 18 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है,  जिनमें अलवर,सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर,   भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर जिले शामिल हैं।  

प्रमुख शहरों का तापमान जानें 
जैसलमेर में 40.8 ℃, बीकानेर में 40.6 ℃, जालौर में 40.5 ℃, जयपुर में 40.2 ℃, चित्तौड़गढ़ में 40.2 ℃, संगरिया में 39.8 ℃, अजमेर में 39.7 ℃, भीलवाड़ा 39.4 ℃, अंता बारां में 39.4 ℃, सीकर में 39.0 ℃, डूंगरपुर में 38.6 ℃, डबोक में 38.0 ℃, धौलपुर में 42.3 ℃, फलोदी में 42.2 ℃, करौली में 42.1 ℃, वनस्थली में 42.1 ℃, भरतपुर में 42.0 ℃, पिलानी में 41.6 ℃, अलवर में 41.6 ℃, बाड़मेर में 41.4 ℃, फतेहपुर में 41.3 ℃, चूरू में 41.2 ℃, गंगानगर में 41.1 ℃, जोधपुर में 41.1 ℃, कोटा में 40.8 ℃, सिरोही में 37.0 ℃ और माउंट आबू में 29.0 ℃ तापमान दर्ज किया गया। 

5379487