Patna HC District Judge Result: पटना हाईकोर्ट जिला न्यायाधीश का रिजल्ट जारी; ऐसे करें डाउनलोड

criminal laws
X
पिछले साल केंद्र सरकार ने नए कानून पास किए थे।
Patna HC District Judge Result 2023 Out: पटना उच्च न्यायालय ने  जिला न्यायाधीश के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

Patna HC District Judge Result 2023 Out: पटना उच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार पटना उच्च न्यायालय जिला न्यायाधीश परीक्षा 2023 में भाग लिए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- patnahighcourt.gov.in. के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, 30 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अप्रैल में हुई थी परीक्षा
पटना उच्च न्यायालय जिला न्यायाधीश परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 (रविवार) को हुई थी। पटना स्थित 2 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 3439 उम्मीदवारों में से 2311 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड होंगे अंतिम परिणाम
उक्त परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किये जा रहे हैं। उपरोक्त शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पूरी तरह से अनंतिम है। high Court उचित सत्यापन के बाद किसी भी स्तर पर उनकी पात्रता के बारे में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in. patnahighcourt.gov.in. पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, डिस्ट्रिक्ट जज डायरेक्ट फ्रॉम बार एग्जाम-2023 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के रूप में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ ओपन होगी।
  • पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story