Logo
election banner
KKR vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हरा दिया। मैच के हीरो जोश बटलर रहे। उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए 60 बॉल पर 107 रन बनाए। 9 चौके और 6 छक्के जड़ दिए।

KKR vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। रोमांचक मैच में जोश बटलर की पारी ने रॉयल्स को जीत दिला दी। बटलर ने 55 बॉल पर सीजन का दूसरा शतक जड़ा। राजस्थान ने 20 ओवर में कोलकाता के 224 रन के टारगेट को चेज कर लिया। जोश बटलर ने 60 बॉल पर 107 रनों की पारी खेली। पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए। राजस्थान का यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। 

इससे पहले उन्होंने RCB के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई थी। बटलर का शतक सुनील नारायण के शतक पर भारी पड़ा। बटलर ने KKR की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एस समय लग रहा था कि मैच को कोलकाता जीत जाएगी लेकिन जोश बटलर ने अदभूत पारी ने रॉयल्स को विजेता बना दिया। राजस्थान रॉयल्स 12 अंकों के  साथ टेबल टॉपर बनी हुई है।  

इससे पहले टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 223 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को पहाड़ जैसा टारगेट दिया। कोलकाता के ओपनर सुनील नारायण ने इस सीजन में अपना पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 49 बॉल पर शतक पूरा किया। जिसमें 13 चौके और 6 छक्के लगाए।

हेड टू हेड 
कोलकाता और राजस्थान में अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 14 और राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं। यानी दोनों में हमेशा कांटे की टक्कर होती है। इस बार में नंबर 1 और नंबर 2 की टीमों के बीच जोरदार फाइट होने की उम्मीद है। हांलाकि देखना होगा कि कोलकाता अपने होम ग्राउंड का कितना फायदा उठा सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स 11 
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगक्रिश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टॉर्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। इंपैक्ट सब- सुयश, मनीष, वैभव, गुरबाज। 

राजस्थान रॉयल्स 11 
यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजु सैमसन (कैप्टन और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। इंपैक्ट सब- बटलर, कोहलर कोडमोर, दुबे, सैनी, बर्गर। 

5379487