KKR vs DC Match Report: कोलकाता ने दिल्ली को घर बुलाकर मसल दिया, बैटिंग-बॉलिंग दोनों में परास्त किया

ipl 2024, KKR vs DC Match Report
X
KKR vs DC Match Report
KKR vs DC Match Report: कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से करारी मात दी। दिल्ली खेल के बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभाग में फेल रही।

KKR vs DC Match Report: आईपीएल के 47वें मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया। कोलकाता ने घर में दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से हार दिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोलकाता को 153 रन का लक्ष्य दिया। इस छोटे टारगेट को कोलकाता ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। वहीं, कोलकाता की तरफ से वैभव अरोरा ने घातक गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती ने 3, वैभव अरोरा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट, सुनील नरेन और मिचेल स्टॉर्क को एक-एक विकेट मिला।

इधर, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार रही। ओपनर फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने टीम को शानदार शुरुआत दी। छोटे स्कोर के दबाव में दिल्ली की गेंदबाजी प्रेशर में दिखी। फिल सॉल्ट ने शानदार 68 रन की तेज पारी खेली। सुनील नरेन और रिंकू जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

इसे भी पढ़ें : Mayank Yadav Return: लौट आया लखनऊ का स्पीड स्टार मयंक यादव, मोर्ने मोर्केल ने सुनाई खुशखबरी

टॉस जीतकर बैटिंग करना पड़ा भारी
क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक ईडन गार्डन की विकेट पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करना सही फैसला होता है। शुरुआत में बॉल रुककर बैट पर आ रही थी। ऐसे में बैटिंग करना मुश्किल हो गया। दिल्ली को शुरुआती झटके लगे। उसने जल्दी-जल्दी 3 विकेट खो दिए। ओपनर जेक फ्रेजर, पृथ्वी शॉ और शे होप ने अपना विकेट गवां दिया। इससे टीम बैकफुट पर चली गई। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story