Logo
election banner
Brian Lara: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी तरफ से 15 सदस्यों की भारतीय टीम चुनी है। इसमें दो युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया है।

Brian Lara: टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान बहुत जल्द हो जाएगा। वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स भारतीय टीम चुन चुके हैं। अब इसमें ब्रायन लारा का नाम भी शामिल हो गया। ब्रायन लारा ने भारत की 15 खिलाड़ियों की एक टीम बनाई है। लारा ने इसमें उभरते हुए दो तेज गेंदबाजों को जगह दी है। 

आपको बता दें कि 1 मई से पहले चयनकर्ता भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक घोषणा कर देंगे। माना जा रहा है कि इस टीम में हार्दिक पांड्या को इसमें जगह नहीं मिलेगी। लेकिन लारा ने इसमें पांड्या को शामिल किया है। इसके अलावा लारा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव और राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा को भी चुना है। 

ब्रायन लारा की प्रोफाइल 
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं। उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ साल 2004 में 400 रन बनाए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। ब्रायन लारा ने 131 टेस्ट मैचों की 232 पारियों में 52.88 की औसत से 11 हजार 953 रन बनाए। इस दौरान उनका सार्वाधिक स्कोर 400 रन रहा। टेस्ट में उनके नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, वनडे में 299 मैचों की 289 पारियों में 40.48 की औसत से उनके नाम 10 हजार 405 रन हैं। उनका अधिकतम स्कोर 169 रन है। वनडे में 19 शतक और 63 अर्धशतक हैं।  

ब्रायन लारा की 15 सदस्यीय भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, संजु सैमसन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मयंक यादव। 

5379487