दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ बजट कैटेगरी में एंट्री लेगा POCO M8 Pro- देखे डिटेल्स
POCO एक बार फिर बजट सेगमेंट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है
POCO M8 और POCO M8 Pro को लेकर सर्टिफिकेशन लिस्टिंग सामने आ चुकी है
लीक के मुताबिक POCO M8 Pro में 6.83-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलेगा
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से गेमिंग, स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने का एक्सपीरियंस काफी स्मूद रहेगा
POCO M8 Pro में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो डेली टास्क से लेकर हैवी मल्टीटास्किंग आसानी से हैंडल कर सकता है
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में करीब 6500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन से भी ज्यादा चल सकती है
इतनी बड़ी बैटरी के साथ अगर 100W फास्ट चार्जिंग मिलती है, तो चार्जिंग का इंतज़ार लगभग खत्म माना जा सकता है
POCO M8 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की जानकारी है, जो डे-लाइट और नाइट फोटोग्राफी दोनों में अच्छे रिज़ल्ट दे सकता है
लीक रेंडर्स में फोन को ब्लैक, ब्लू और ड्यूल-टोन सिल्वर-ब्लैक कलर में देखा गया है
इसका कैमरा मॉड्यूल और बैक पैनल का डिजाइन फोन को प्रीमियम लुक देता है
डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग जैसे फीचर्स को देखते हुए POCO M8 Pro बजट सेगमेंट में फ्लैगशिप जैसी फील दे सकता है
हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन POCO M8 Pro को जनवरी 2026 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है
More Stories