बजट सेगमेंट में Redmi का धमाका: Pad 2 Pro 5G की कीमत और पूरी डिटेल्स लीक

Redmi अपना नया Pad 2 Pro 5G भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रहा है
यह टैबलेट खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें ऑनलाइन क्लास,  OTT स्ट्रीमिंग और गेमिंग – सब कुछ एक ही डिवाइस में चाहिए
Redmi Pad 2 Pro 5G में मिलेगा 12.1-इंच Quad HD+ (2.5K) LCD डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद एक्सपीरियंस देता है
डिस्प्ले में Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है, जिससे Netflix, Prime Video और YouTube पर वीडियो देखने का मज़ा कई गुना बढ़ जाता है
इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 12,000mAh की दमदार बैटरी, जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन तक साथ निभा सकती है
Redmi Pad 2 Pro 5G में दिया गया है Qualcomm Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट, जो मल्टीटास्किंग, वीडियो एडिटिंग और गेमिंग को आसान बनाता है
टिपस्टर के मुताबिक 6GB + 128GB (Wi-Fi) की कीमत 25,000 रूपये और  8GB + 256GB (5G) की कीमत 30,000 रूपये संभावित है
यह टैबलेट 5G सपोर्ट के साथ आएगा, जिससे बिना Wi-Fi के भी हाई-स्पीड इंटरनेट का मज़ा मिलेगा
मूवी देखने और म्यूज़िक सुनने वालों के लिए इसमें Quad Speaker सेटअप और Dolby Atmos ऑडियो दिया गया है
टैबलेट के फ्रंट और बैक – दोनों साइड में 8MP कैमरा मिलेगा, जो ऑनलाइन मीटिंग, क्लास और वीडियो कॉल के लिए काफी है
More Stories