AI कैमरा के साथ 28 नवंबर को लांच हो रहा है Realme C85 5G फोन,देखे पूरी डिटेल्स

भारत में Realme अपनी C-सीरीज में एक नया तगड़ा ऑप्शन जोड़ने जा रहा है—Realme C85 5G
यह फोन 28 नवंबर 2025 को Flipkart और Realme की आधिकारिक साइट पर लॉन्च होगा
फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7,000mAh विशाल बैटरी, जो लगातार वीडियो, गेमिंग और सोशल मीडिया यूज़ में भी दो दिन निकाल सकती है
फोन को दिया गया है IP69 प्रोटेक्शन जिससे धूल का असर नहीं , पानी में भी सुरक्षित, हल्के झटकों/गिरने से भी बेहतर बचाव
Realme C85 5G में मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस दिया गया है, जिससे यह रोजमर्रा की टक्कर-गिरावट में भी टिकाऊ रहेगा
इस फोन में लगाया गया है 50MP Sony AI मेन कैमरा, जो लो-लाइट में भी बेहतर फोटो , नैचुरल कलर्स और स्टेबल वीडियो जैसी क्वालिटी देने में सक्षम है
फोन में 6.8-इंच का HD+ LCD पैनल , 144Hz हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे स्क्रॉलिंग स्मूद और गेमिंग में स्क्रीन काफी तेज रिस्पॉन्स देती है
1200 निट्स ब्राइटनेस मिलता है इसमें जिससे बाहर धूप में भी स्क्रीन आसानी से पढ़ा जा सकता है
टोटल 32GB तक RAM एक्सपैंड होकर मिल सकती है, जिससे भारी मल्टीटास्किंग भी बिना हैंग के चलती है
More Stories