“सिर्फ 28,999 रूपये में लांच हुआ नथिंग फोन (3a) स्मार्टफोन का कम्यूनिटी एडिशन — जानिए पुरे फीचर्स ”

नथिंग ने इस मॉडल को बेहद एक्सक्लूसिव रखा है, जिससे यह कलेक्टर्स के लिए एक प्रीमियम स्मार्टफोन बन जाता है
इस फोन की थीम दुनिया भर के क्रिएटर्स के आइडियाज से तैयार हुई है। डिजाइन से लेकर एक्सेसरीज और सॉफ्टवेयर तक हर चीज को कम्यूनिटी ने shape किया है
फ्यूचरिस्टिक ग्लिफ इंटरफेस + रेट्रो गेमिंग वाइब वाला बैक पैनल इसे पूरी तरह अलग पहचान देता है
इसके सॉफ्टवेयर में क्लटर-फ्री UI देने के लिए मल्टी-वेट फॉन्ट वाली कस्टम क्लॉक दी गई है
इनमें ईस्टर-एग्स छुपे हैं, जो फोन को और अधिक इंटरैक्टिव बनाते हैं
परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर और Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। एंड्रॉयड 15 बेस्ड Nothing OS 3.1 पर चलता है
नथिंग फोन (3a) में 50MP मेन + 50MP टेलीफोटो (2x) + 8MP अल्ट्रावाइड। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा हैं
इसका 5000mAh बैटरी + 50W PD फास्ट चार्जिंग , लंबा बैकअप और जल्दी चार्ज होने की सुविधा दोनों मिलते है
More Stories