7,500 रूपये की रेंज में उतरा 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाला पावरफुल फोन — देखे पुरे फीचर्स

itel ने भारतीय मार्केट में अपना नया A90 Limited Edition पेश किया है
यह फोन खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए लाया गया है जो बजट में दमदार स्टोरेज और मजबूत बिल्ड क्वालिटी चाहते हैं
पहले Itel A90 सिर्फ 64GB स्टोरेज के साथ आया था, लेकिन लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने इसे बढ़ाकर 128GB कर दिया है
itel A90मोबाइल  7,500 रुपये से कम में इतने फीचर्स वाला फोन मार्केट में कम ही मिलता है
itel A90 Limited Edition की कीमत 7,299 रुपये (128GB Variant) है
यह स्मार्टफोन तीन नए शेड्स Space Titanium , Starlit Black और Aurora Blue में मिलता है
itel ने इस मॉडल में यह सुविधा देकर इसे और भी मजबूती दी है, जिससे यह रोजमर्रा की छोटी-मोटी छींटों और धूल से सुरक्षित रहता है
फोन में Unisoc T7100 प्रोसेसर दिया गया है, जो दैनिक उपयोग, सोशल मीडिया और मल्टीटास्किंग में सबमें अच्छा प्रदर्शन देता है
इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो स्टूडेंट्स और ट्रैवल यूज़र्स के लिए बढ़िया है
More Stories