इस राज्य में लॉन्च हुआ TVS ऑर्बिटर, 158Km की दमदार रेंज के साथ शानदार फीचर्स

TVS Motor Company ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter को लॉन्च कर दिया है
TVS ऑर्बिटर में लगी है 3.1 kWh की एडवांस्ड बैटरी, जो सिंगल चार्ज पर 158 किलोमीटर की IDC रेंज देती है
यह स्कूटर PM E-Drive स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत रखी गई है 1,03,100 रुपये भोपाल में रखी है
TVS ने इस स्कूटर को इंडस्ट्री में पहली बार 14 इंच के फ्रंट व्हील से लैस किया है, जो स्टेबिलिटी, ग्रिप और सवारी के आत्मविश्वास को बढ़ाता है
TVS Orbiter में क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं
इस स्कूटर के साथ मिलने वाले कनेक्टेड मोबाइल ऐप से यूज़र बैटरी चार्ज स्टेटस, लोकेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले है
TVS ने ऑर्बिटर में सेफ्टी के लिए क्रैश और फॉल अलर्ट्स, एंटी-थेफ्ट और टोइंग अलर्ट्स, जियो-फेंसिंग और टाइम-फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए है
ऑर्बिटर का डिज़ाइन मॉडर्न और एयरोडायनामिक है और इसमें 845mm की लंबी सीट और 290mm का फुटबोर्ड दिया गया है
इसमें इतना बड़ा स्टोरेज कि दो हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं और इसके साथ ही इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है
इस स्कूटर में दिया गया है LED हेडलैम्प विद इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स, एज-टू-एज कॉम्बिनेशन लाइट्स और कलर्ड LCD क्लस्टर, जो इसे प्रीमियम फील देते हैं
More Stories