नई KTM 160 Duke का नया अवतार हुआ लॉन्च — जानें पूरी जानकारी!

कंपनी ने भारत में KTM 160 Duke का नया और ज्यादा एडवांस TFT वैरिएंट लॉन्च कर दिया है
KTM ने प्रीमियम स्ट्रीट बाइक सेगमेंट में KTM ने फिर से हलचल मचा दी है
नई KTM 160 Duke अब सिर्फ पावरफुल बाइक नहीं रही, बल्कि इसमें स्मार्ट फीचर्स का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है
New KTM 160 Duke TFT वैरिएंट की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 1,78,536 रूपये रखी गई है
इस बाइक में दिया गया TFT डिस्प्ले सीधे Gen-3 KTM 390 Duke से लिया गया है
स्पीड, गियर पोजिशन, फ्यूल लेवल, ट्रिप डाटा—सब कुछ अब एक ही स्क्रीन पर जरूरी जानकारी मिलेगी
अब ट्रैफिक में रास्ता ढूंढना हो या लंबी राइड पर जाना—फोन निकालने की जरूरत नहीं,TFT डिस्प्ले पर ही सारी जानकारी मिल जाती है
इस नए डिस्प्ले के साथ KTM ने दिया है अपडेटेड 4-वे स्विच क्यूब, जिससे मेन्यू नेविगेशन और कंट्रोल पहले से कहीं ज्यादा स्मूद हो गया है
KTM 160 Duke का एग्रेसिव स्ट्रीटफाइटर लुक पहले जैसा ही दमदार है, लेकिन अब टेक्नोलॉजी जुड़ने से इसकी प्रीमियम फील और बढ़ गई है
स्पोर्टी लुक, दमदार परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स—यह बाइक उन युवाओं को सीधा टारगेट करती है, जो स्टाइल के साथ टेक्नोलॉजी भी चाहते है
More Stories