सिर्फ़ 24 घंटे में ही स्टॉक ख़त्म: नई मिनी कूपर S कंवर्टिबल हुई बम्पर सेल में सेल-आउट!

अब भारतीय ग्राहक कार को सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी का हिस्सा मानने लगे हैं
12 दिसंबर 2025 को भारत में कदम रखते ही इस कार ने कमाल कर दिया
पहली खेप महज 24 घंटे के भीतर पूरी तरह बिक गई, जो प्रीमियम सेगमेंट में एक बड़ी बात मानी जा रही है
CBU यूनिट के तौर पर आई इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख  रूपये रखी गई थी
इसके बावजूद इतनी तेजी से बुकिंग खत्म होना साफ दिखाता है कि स्टाइल और एक्सक्लूसिविटी की कीमत ग्राहक खुशी-खुशी चुकाने को तैयार हैं
BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट के मुताबिक, मिनी कूपर खरीदने वाले लोग भीड़ का हिस्सा नहीं बनते, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाते है
नई Mini Cooper S Convertible में वही आइकॉनिक मिनी लुक है, LED हेडलाइट्स के तीन लाइट सिग्नेचर इसे रात में भी खास बना देते हैं
अंदर बैठते ही नजर जाती है 9.4-इंच की OLED सर्कुलर टचस्क्रीन पर, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट दोनों की जिम्मेदारी निभाती है
इसके 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से निकलती है 204 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसमें 237 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और कंपनी के दावे के मुताबिक 16.82 किमी/लीटर का माइलेज इसे परफॉर्मेंस का अच्छा कॉम्बिनेशन बनाता है
More Stories