महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर नवंबर 2025 में बंपर ऑफर! इतने सस्ते में खरीदें

महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV Scorpio-N पर नवंबर 2025 में धमाकेदार ऑफर निकाला है
सरकार की नई GST दरों के चलते Mahindra Scorpio-N की कीमतों में 5.6% से लेकर 6.3% तक की कमी आई है
महिंद्रा की ये अब SUV पहले से 79,000 रुपये से लेकर 1.44 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है
साथ ही Mahindra कुछ वैरिएंट्स पर सीधा 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 से 20,000 रुपये तक की एक्सेसरी बोनस भी दे रही है
इस कार में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प हैं
Scorpio-N को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे परिवार और एडवेंचर दोनों के लिए परफेक्ट बनाती है
ये ऑफर सभी वैरिएंट्स पर नहीं है केवल कुछ सेलेक्ट वर्ज़न (जैसे Z4, Z6, Z8 Non-ADAS) पर ही लागू है
इस कार पर मिलने वाले सभी ऑफर्स और डिस्काउंट्स की सटीक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से सीधे संपर्क करें।
More Stories