1.07 लाख रुपये सस्ती हुई Honda City, देखें जबरदस्त फायदा

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने नवंबर 2025 में अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है
कंपनी ने साल के अंत यानी दिसंबर तक के लिए खास Year-End Discount का ऐलान किया है
इस ऑफर के तहत होंडा सिटी पर 1.07 लाख रुपये तक का जबरदस्त फायदा मिल रहा है इसके बाद में नई11,95,300 रुपये हो गयी है
भारत में होंडा सिटी का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस जैसी प्रीमियम सेडान्स से होता है
होंडा कार्स इंडिया ने नवंबर 2025 के लिए जबरदस्त ऑफर जारी किया है, जो दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा
Honda City भारत में e:HEV टेक्नोलॉजी के साथ SV, V, VX और ZX वैरिएंट में आती है
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 bhp की पावर और 145 Nm टॉर्क जनरेट करता है
इसके माइलेज की बात करें तो ये 1.5-लीटर CVT वैरिएंट 18.4 kmpl तक का माइलेज देता है, जबकि इसका हाइब्रिड मॉडल 26.5 km/l तक जाता है
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स इसमें मिलते हैं
होंडा सिटी में 6 एयरबैग, TPMS, ESC, रियर कैमरा, ABS + EBD और Honda Sensing ADAS सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं
More Stories