टाटा नेक्सन पर 86,000 रुपये बचाने का शानदार मौका, देखें पूरी जानकारी

GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद अब गाड़ियों की कीमतों में राहत साफ दिखने लगी है
देश की सबसे भरोसेमंद SUV Tata Nexon पर इसका असर नजर आ रहा है, जहां टैक्स में सीधी कटौती मिल रही है
अगर आप Tata Nexon को CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से खरीदते हैं, तो यहां 28% GST की जगह सिर्फ 14% GST देना होता है
Tata Nexon के अलग-अलग वैरिएंट्स पर CSD के जरिए करीब 75,000 रुपये से लेकर 86,000 रुपये तक की सीधी टैक्स सेविंग मिल रही है
Nexon Smart Plus वैरिएंट की CSD कीमत करीब 7.25 लाख रुपये है, जबकि इसका एक्स-शोरूम रेट 8 लाख रुपये है
जो लोग ऑटोमैटिक SUV लेने का सोच रहे हैं, उनके लिए Nexon Creative Plus AMT बेस्ट डील बन सकती है
CSD से Tata Nexon खरीदने पर इसमें करीब 86 हजार रुपये सस्ते में मिल जाती है
Tata Nexon में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120bhp पावर और 170Nm टॉर्क देता है
Nexon के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है
Nexon के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है
कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल सीट और JBL साउंड सिस्टम जैसे काम के फीचर्स मिलते हैं
अधिक जानकारी और लेटेस्ट ऑफर्स के लिए अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क करें
More Stories