हार्ले-डेविडसन ने भारत में पेश की दूसरी सबसे सस्ती बाइक, देखें कीमत

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी सबसे किफायती मोटरसाइकिल X440T को उतार दिया है
कंपनी ने X440T उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है जिस पर X440 आती है, लेकिन इसका लुक और फील ज्यादा स्ट्रीट-फोकस्ड रखा गया है
भारत में Harley-Davidson X440T की एक्स-शोरूम कीमत 2.79 लाख रुपये रखी गई है जो दूसरी सबसे सस्ती बाइक है
इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक Harley XR1200 से इंस्पायर्ड लगता है इसमें मस्कुलर बॉडी, अग्रेसिव स्टांस और यूनिक रियर सेक्शन मिलता है
पीछे की तरफ दिया गया बड़ा फेंडर ज्यादा एरिया कवर करता है, जिससे बाइक चौड़ी और मजबूत नजर आती है
इसकी री-डिज़ाइन की गई सीट राइडर और पिलियन दोनों के लिए ज्यादा आरामदायक है साथ ही इसके बड़े ग्रैब हैंडल लंबे सफर के लिए शानदार है
ग्राहकों को X440T में पर्ल ब्लू, पर्ल रेड, विविड ब्लैक और पर्ल व्हाइट जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन मिलते हैं
इस T वर्जन में बार-एंड मिरर, ब्लैक फ्रंट फेंडर और मॉडर्न फ्रंट प्रोफाइल मिलता है, जो इसे स्टैंडर्ड X440 से अलग बनाता है
बाइक में नया इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी, राइड-बाय-वायर सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल रियर ABS और रोड व रेन जैसे दो राइडिंग मोड दिए गए हैं
Harley-Davidson X440T में 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
कंपनी के मुताबिक बाइक का माइलेज करीब 35 kmpl है और इसमें आगे 18-इंच, पीछे 17-इंच व्हील मिलता है
More Stories