हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी सबसे किफायती मोटरसाइकिल X440T को उतार दिया है। X440T उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है जिस पर X440 आती है, लेकिन इसका लुक और फील ज्यादा स्ट्रीट-फोकस्ड रखा गया है