हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपनी एक्सपल्स 210 (Xpulse) मोटरसाइकिल का रैली एडिशन पेश किया था, जो बेस वैरिएंट पर आधारित था। इसमें मोटोक्रॉस बाइक जैसी रियर टेल टाइडी के साथ कई ऑफ-रोड के लायक कंपोनेंट्स दिए गए हैं