"सड़क से हिमालय तक: RE को टक्कर देने आ रही है यह नई ऑल-टेरेन मोटरसाइकिल"

Hero MotoCorp ने आखिरकार अपनी नई Xpulse 210 Dakar Edition से पर्दा उठा दिया है
EICMA 2025 शो में पेश की गई यह बाइक, भारतीय बाजार में नवंबर 2025 में लॉन्च होगी
Xpulse 210 Dakar Edition को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सके
यह बाइक पहले दिखाए गए Xpulse 210 Rally Edition से काफी मिलती-जुलती है
कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने बताया कि Xpulse 210 का यह वर्जन Hero के “डकार DNA” पर आधारित है
Xpulse 210 Dakar Edition में 210cc, सिंगल-सिलेंडर DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है
नई Dakar Edition में एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है, जो कंप्रेशन और रिबाउंड दोनों सेटिंग्स को कंट्रोल करने में सक्षम है
Hero Xpulse 210 Dakar Edition में आपको व्हाइट, रेड और ब्लैक कलर स्कीम मिलेगी
More Stories