Hyundai Aura अब CSD कैंटीन से खरीदने पर और भी सस्ती हो गई है। नए GST नियमों के तहत CSD पर सिर्फ 14% टैक्स लगने से Aura की कीमत एक्स-शोरूम से करीब 77,000 रुपये कम हो गई है। जानिए हुंडई ऑरा की CSD कीमत, वैरिएंट वाइज रेट, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और कितनी टैक्स बचत मिलती है।