हुंडई की इस धाकड़ कार पर ग्राहकों को मिल रहा है 90000 रुपये का फायदा, ऑफर 31 दिसंबर तक

हुंडई मोटर्स इंडिया अपने पोर्टफोलियो में पेट्रोल, डीज़ल, CNG और इलेक्ट्रिक—चारों ऑप्शन देती है
Cars24 की रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई ऑरा की CSD शुरुआती कीमत सिर्फ 5.97 लाख रूपये है, जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.74 लाख रूपये है
इसी लाइनअप में हुंडई ऑरा एक भरोसेमंद और पसंदीदा सेडान बन चुकी है, खासकर फैमिली यूज़ के लिए
नए GST नियमों के बाद ऑरा की कीमत पर लगभग 10% टैक्स का असर पड़ा है
इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिल रहा है, जो बजट में एक बढ़िया सेडान तलाश रहे हैं
आर्मी कैंटीन यानी CSD (Canteen Stores Department) से कार लेने पर 18% की जगह सिर्फ 14% GST देना होता है
अगर आप टॉप या ऑटोमैटिक वैरिएंट लेते हैं, तो 90,000 रूपये तक का टैक्स बेनिफिट मिल सकता है
देशभर में इसके 34 डिपो हैं,यहां से सेवारत व रिटायर्ड सैनिक, सैन्य विधवाएं, पूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन कार खरीद सकते हैं
Hyundai Aura CSD कीमतें Aura S – 5.97 लाख रूपये और  Aura SX+ AMT – 7.28 लाख रुपये है
इसमें 4 एयरबैग स्टैंडर्ड, 6 एयरबैग का ऑप्शन, ESC, हिल असिस्ट और TPMS जैसे फीचर्स शामिल हैं
इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 PS पावर और 113.8 Nm टॉर्क देता है
हुंडई ऑरा पर कंपनी 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी देती है, जो इस सेगमेंट में इसे और मजबूत दावेदार बनाती है
और अधिक जानकरी  के लिए नजदीकी डीलरशिप से सम्पर्क करे
More Stories