2026 Kia Seltos: नई जनरेशन SUV से उठेगा पर्दा, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्च डेट

टीज़र रिलीज़ होते ही साफ संकेत मिल गए कि 2026 Seltos का डिज़ाइन पूरी तरह फ्रेश होने वाला है
इसके फ्रंट में बड़ा ग्रिल, नई स्लिम LED हेडलाइट्स और स्टाइलिश DRL सेटअप दिया जा सकता है
Kia Seltos के साइड प्रोफ़ाइल को क्लीन रखा गया है लेकिन नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे और मॉडर्न बनाते हैं
इसके रीयर में कनेक्टेड टेल-लाइट बार का इस्तेमाल होगा जो कार को प्रीमियम अपील देता है
Seltos के इंटीरियर में फुली डिजिटल कॉकपिट और बड़ा टचस्क्रीन सेटअप देखने को मिलेगा
2026 मॉडल में वायरलेस Android Auto / Apple CarPlay का सपोर्ट स्टैंडर्ड रहेगा
किआ कम्पनी इस कार को 10 दिसम्बर को कर सकती है ग्लोबली पेश
वेंटिलेटेड सीट्स, एडवांस्ड सॉफ्ट-टच मटीरियल और ज्यादा लग्जरी केबिन इस बार का मुख्य फोकस है
इसके ADAS आधारित सेफ्टी फीचर्स जोड़कर इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUV में शामिल किया जा रहा है
पावर के लिए 1.5L पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल—दोनों इंजनों को बेहतर रिफाइनमेंट के साथ जारी रखा जाएगा
कंपनी ने कीमत को ज्यादा कॉम्पिटिटिव रखने की योजना बनाई है जिससे यह SUV युवाओं और फैमिली बायर्स दोनों के बीच पसंद बने
More Stories