Vivo Watch 5: 21 अप्रैल को लॉन्च होगी AI रनिंग कोच और एडवांस्ड हार्ट ट्रैकिंग, 22 दिनों तक चलने वाली स्मार्टवॉच  

Vivo Watch 5 Launch on 21 April with 22 days battery life & AI Running Coach
X
Vivo Watch 5 21 अप्रैल को लॉन्च होगी।
Vivo Watch 5: वीवो नई स्मार्टवॉच Vivo Watch 5 को 21 अप्रैल को लॉन्च करेगा। घड़ी में 22 दिनों की बैटरी के साथ AI रनिंग कोच और एडवांस्ड हार्ट ट्रैकिंग मिलते है।

Vivo Watch 5: Vivo ने अधिकारिक तौर अपनी नया वियरेबल स्मार्टवॉच Watch 5 की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। कंपनी इस स्मार्टवॉच को 21 अप्रैल को लॉन्च करेगा। साथ ही X200 Ultra, X200s, Pad 5 Pro और अन्य डिवाइसेज़ भी पेश किए जाएंगे। इवेंट से पहले, Vivo ने Watch 5 से जुड़ी कुछ अहम जानकारियाँ साझा की हैं, जो इसके उत्तराधिकारी Watch 3 की तुलना में बेहतर अपग्रेड्स के साथ आती हैं।

कंपनी का दावा है कि इस घड़ी को एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे 22 दिनों तक की इस्तेमाल किया जा सकता है। इस घड़ी की खासियत है कि इसमें हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स पर खासा फोकस किया गया है। साथ ही AI आधारित रनिंग गाइडेंस मोड्स को भी शामिल किया गया है। आइए अब इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच के बारें में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Watch 5 के फीचर्स:

1. बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार:
Watch 5 अब 22 दिनों तक की बैटरी लाइफ देगा, जो कि Watch 3 के 16 दिनों से काफी बेहतर है। यह सुधार Vivo के Wear OS की जगह अपने खुद के Blue River ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने से संभव हुआ है, जो कम पावर खपत करता है।

ये भी पढ़े-ः प्रचंड गर्मी को मात देंगे ये टॉप 5 cooler: लिस्ट में Bajaj और Symphony जैसे बेस्ट ऑप्शन, देखिए बेस्ट डील्स

2. हेल्थ ट्रैकिंग पर फोकस:
Watch 5 में 30-सेकंड की रैपिड रिस्क असेसमेंट सुविधा दी गई है, जिससे अरीथमिया (arrhythmia) और अन्य दिल की समस्याओं का इस्टेंट मूल्यांकन किया जा सकता है। इसके साथ ही, यह ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग को भी सपोर्ट करेगा, जिससे यह रोजमर्रा की हेल्थ ट्रैकिंग के लिए और भी उपयोगी बन जाता है।

3. AI आधारित रनिंग गाइडेंस:
इसमें AI रनिंग कोच फीचर भी दिया गया है, जो रनिंग के दौरान रियल-टाइम टिप्स या एनालिसिस के ज़रिए यूज़र्स को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकता है। फिलहाल इस फीचर की ज्यादा जानकारी नहीं है। आइए जब तक यह घड़ी बाजार में नहीं आ जाती है, तब तक Vivo Watch 3 के बारें में विस्तार से जानते है, ताकि इसके फीचर्स का बेहतर अंदाजा लगा सकें।

ये भी पढ़े-ः भारत को टैरिफ छूट का बड़ा फायदा: अमेरिका में iPhone और लैपटॉप भेजना अब चीन से 20% सस्ता पड़ेगा

Vivo Watch 3 के फीचर्स
बाजार में मौजूद वीवो वॉच 3 में 466 x 466 रिज़ॉल्यूशन वाला 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो रोटेटिंग क्राउन के साथ आता है। यह BlueOS पर चलती है। इसमें 8-चैनल हार्ट रेट और 16-चैनल SpO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स मिलते है। साथ ही 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग प्रदान करता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूज़िक कंट्रोल, NFC एक्सेस और मोशन जेस्चर शामिल हैं। घड़ी का वज़न 36 ग्राम है और ब्लूटूथ मोड में यह 16 दिनों तक की बैटरी लाइफ़ प्रदान करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story