Logo
election banner
Urbn launch new adapter: Urbn ने अपने नए एडॉप्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Nano Bolt GaN है। कंपनी का दावा हैं कि ये एडॉप्र स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइसेज को 2.5 गुना तेजी से चार्ज करता है। आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में...

Urbn launch new adapter: घरेलू एक्सेसरी ब्रांड Urbn ने अपनी नई एडॉप्टर सीरीज Nano Bolt GaN को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नए वॉल एडाप्टर कई वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को 20W, 25W, 33W, 40W और 65W तक के कपैसिटी वाले एडॉप्टर का ऑप्शन मिल जाता है। यह एडॉप्टर को गैलियम नाइट्राइट पावर का इस्तेमाल करते है जिससे ये डिवाइस को स्पीड से चार्ज कर पाएंगे। इनकी खास बात ये हैं कि ये एडॉप्टर्स फास्ट चार्जिंग के साथ पूरी तरह से सुरक्षित भी है। आइए जानते हैं इन एडॉप्टर्स के बारें विस्तार से...

Urbn Nano Bolt GaN के स्पेसिफिकेशन 
Urbn के यह यूनिवर्सल एडॉप्टर इंस्टेंट चार्ज (QC) और पावर डिलीवरी (PD) क्षमताओं के साथ लैस हैं। इसके जरिए आप बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन समेत अन्य स्मार्ट डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते है। कंपनी ने इन एडॉप्टर्स को ब्लैक एडिशन के साथ लॉन्च किया है। यह प्रीमियम रेंज के एडॉप्टर्स नेक्सट लेवल का चार्जिंग एक्सपीरिंयस प्रदान करेंगे। 

ये भी पढ़ेः- आ गया आईटेल का सबसे सस्ता 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, फ्री मिलेगी स्मार्टवॉच; जानें कीमत  

कंपनी का दावा हैं कि ये एडॉपटर्स स्मार्ट डिवाइसेज को 2.5 गुना तेजी से चार्ज कर सकते हैं। 25W और 20W GaN एडॉप्टर स्मार्टफोन को सिर्फ 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर सकता है। ये एक यूनिवर्सल चार्ज एडॉप्टर है, जिसे  भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा प्रमाणित भी किया गया है। इन एडॉप्टर में गैलियम नाइट्राइड (GaN) तकनीक और एक 9-स्तरीय सर्किट प्रोटेक्शन सिस्टम शामिल है जो परफॉर्मेंस और सेफ्टी मेजर्स की गारंटी देती है। 

ये भी पढ़ेः- JioCinema ला रहा धमाकेदार प्लान्स: बिना किसी ऐड-ब्रेक के देख पाएंगे अपने पसंदीदा शो, जानें क्या होगा खास 

Urbn Nano Bolt GaN की कीमत 
Urbn ने इन एडॉप्टर को 899 रुपए और 799 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। इनका कॉम्पैक्ट और डिजाइन बेहद ही स्लीक और पोर्टेबल है। इन एडॉप्टर्स को यूजर्स अमेजन, क्रोमा, विजय सेल्स और अर्बन की ऑफिशियल साइट से ऑनलाइन खरीद सकते है।

ये भी पढ़ेः- शानदार डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ Lava Prowatch ZN और Prowatch VN लॉन्च; 26 अप्रैल को होगी पहली सेल, जानें कीमत

5379487