Red Magic 10 Air Launched: दो 50Mp कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग और 9 लेयर कूलिंग सिस्टम से है लैस, जानें कीमत

Red Magic 10 Air Launched: चीनी स्मार्टफोन कंपनी नुबिया ने अपने नए Red Magic 10 Air को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और कंपनी के इन-हाउस RedCore R3 गेमिंग चिप के साथ आता है। इस डिवाइस की खास बात यह है कि इसमें 9-लेयर ICE-X कूलिंग सिस्टम, Magic Key, RGB लाइट्स और 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले शोल्डर ट्रिगर्स दिए गए हैं। यह एक एडवांस्ड हीट मैनेजमेंट सिस्टम है जो गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाता है, ताकि आपका फोन हैंग या स्लो न हो।
फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। चलिए अब इसकी कीमत भी जान लेते हैं...
ये भी पढ़े-ः फुली वॉटरप्रूफ Redmi Turbo 4 Pro लॉन्च: दमदार 7,550mAh बैटरी के साथ मिलेगा 20MP सेल्फी कैमरा
Red Magic 10 Air की कीमत और उपलब्धता:
नुबिया ने रेड मैजिक 10 एयर को दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत: $499 (लगभग ₹42,600) और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत- $649 (लगभग ₹55,400) है। यह दोनों वेरिएंट अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ आते हैं। इसके 12GB मॉडल में आपको Hailstone (सफेद) और Twilight (काला) रंग खरीदने को मिल जाएगा। वहीं, 16GB मॉडल में Flare (नारंगी) ऑप्शन उपलब्ध है।
फोन की बिक्री 7 मई से अमेरिका में Red Magic की वेबसाइट पर शुरू होगी। 29 अप्रैल से 6 मई तक $30 (लगभग ₹2,600) का अर्ली बर्ड डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा।
Red Magic 10 Air speacification
रेड मैजिक 10 एयर में 6.8 इंच का फुली HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, 1,116x2,480 पिक्सल रिजॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है।
यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC (Snapdragon 8 Gen 3 SoC) द्वारा संचालित है, जिसे गेमिंग के लिए RedCore R3 चिप के साथ बढ़ाया गया है। यह 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 15-आधारित RedMagicOS 10 के साथ आता है।
ये भी पढ़े-ः OnePlus 13T: स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट और 6260mAh बैटरी वाला वनप्लस का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत इतनी
ऑप्टिक्स के लिए, Red Magic 10 Air में डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50Mp का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16Mp का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।
बैटरी और कूलिंग सिस्टम
हैंडसेट DTS-X सर्टिफाइड स्पीकर, कस्टमाइज़ेबल मैजिक की और RGB लाइटिंग से लैस है। हैंडसेट में 520Hz रिस्पॉन्स रेट के साथ कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर और हीट डिसिपेशन के लिए 9-लेयर ICE-X कूलिंग सिस्टम है।
Red Magic 10 Air में 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। यह Google के Circle to Search फ़ीचर और Gemini AI फ़ीचर को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट का साइज 164.3×76.6×7.85 मिमी है और इसका वजन 205 ग्राम है।