फुली वॉटरप्रूफ Redmi Turbo 4 Pro लॉन्च: दमदार 7,550mAh बैटरी के साथ मिलेगा 20MP सेल्फी कैमरा

Redmi Turbo 4 Pro Launched: चीनी ब्रांड रेडमी ने गुरुवार को घरेलू बाजार में धामकेदार स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 Pro को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम (Qualcomm's) के नए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 4 (octa-core Snapdragon 8s Gen 4) प्रोसेसर के साथ आता है, जो बेहतरीन और स्मूद एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
यह डिवाइस IP66, IP68 और IP69 रेटिंग को पूरा करता है। कंपनी का दावा है कि Turbo 4 Pro धूल और पानी के प्रतिरोध को झेल सकता है। इसका मतलब यह पानी में डूबने या अचानक गिरने पर भी खराब नहीं होगा। साथ ही फोन की ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इसमें "सॉफ्ट मिस्ट ग्लास" बैक कवर है, जो फोन को अधिक मजबूत बनाने के साथ-साथ एक प्रीमियम लुक भी देता है। आइए अब नए Redmi Turbo 4 Pro के कैमरा फीचर्स, बैटरी, परफॉर्मेंस, कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारें में भी जान लें...
ये भी पढ़े-ः OnePlus 13T: स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट और 6260mAh बैटरी वाला वनप्लस का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत इतनी
Redmi Turbo 4 Pro की कीमत और उपलब्धता:
रेडमी ने इस स्मार्टफोन को चीन में 5 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें आपको black, green और white कलर ऑप्शन खरीदने के मिलते हैं। इनकी कीमत नि.लि. है-
- 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत: CNY 2,199 (लगभग ₹25,700)
- 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत: CNY 2,299 (लगभग ₹26,900)
- 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत: CNY 2,499 (लगभग ₹29,300)
- 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत: CNY 2,699 (लगभग ₹31,600)
- 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत: CNY 2,999 (लगभग ₹35,100)
बता दें, ब्रांड इस हैडंसेट के साथ Redmi Turbo 4 Pro का Harry Potter Edition (16GB + 512GB) भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत: CNY 2,799 (लगभग ₹32,800) है। सभी वेरिएंट चीन में Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Redmi Turbo 4 Pro के फीचर, स्पेसिफिकेशन
नए रेडमी टर्बो 4 प्रो डिवाइस में 6.83-इंच की बड़ी 1.5K OLED स्क्रीन है, जो 1,280×2,800 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 3,200nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। साथ ही डिस्प्ले में 3,840Hz PWM डिमिंग और डॉल्बी विजन की सुविधा भी है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 SoC को जोड़ा गया है, जो 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
ये भी पढ़े-ः Oppo A5 Pro 5G लॉन्च: मिलेगा 50Mp कैमरा, 5,800mAh बैटरी और Live Photos फीचर, जानें कीमत और खासियत
Redmi टर्बो 4 प्रो Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर (OIS और EIS सपोर्ट, f/1.5 अपर्चर), और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर) दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में 20MP फ्रंट कैमरा (f/2.2 अपर्चर) उपलब्ध है।
पावरफुल बैटरी और अन्य फीचर्स
फोन में 7,550mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS, गैलीलियो, GLONASS, NavIC, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
रेडमी टर्बो 4 में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग है। यह सर्टिफिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है, और इसमें एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर है जिसका उपयोग घरेलू डिवाइसों को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। हैंडसेट का साइज 163.1×77.93×7.98 मिमी और वजन 219 ग्राम है।