Logo
Realme GT Neo 6 Launch: रियलमी ने अपने पावरफुल GT Neo 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 120W चार्जिंग सपोर्ट, 6000 निट्स स्क्रीन के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Realme GT Neo 6 Launch: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर चीन में जीटी नियो 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया, जो लोकप्रिय जीटी नियो 5 का उत्तराधिकारी है। नया स्मार्टफोन 120W चार्जिंग सपोर्ट, 6000 निट्स स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और भी बहुत कुछ के साथ आता है। कंपनी ने इसे कुल चार स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 24,254 रुपए है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme GT Neo 6 के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है के साथ आता है, जिसे 16GB तक LPDDDR5X रैम 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए, फोन में एक गीक परफॉर्मेंस पैनल 2.0 है जो यूजर्स को एडवांस "एआई बर्निंग मोड" के साथ सीपीयू और जीपीयू फ्रिक्वेंसी को अनुकूलित करने की अनुमति देता है।

फोन में BOE के साथ को-डेवलप 6.78-इंच की स्क्रीन है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 6000 निट्स है। यह एक 8T LTPO पैनल है जिसमें 0.5-120Hz की वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और बेहतरीन विजुअल के लिए 3+1 पल्स DC जैसी लो-स्ट्रोबोस्कोपिक तकनीक है।

यह भी पढ़ेंः Realme GT 6T भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ होगा लॉन्च: कंपनी ने पोस्टर किया जारी

कैमरा और बैटरी
रियलमी का यह स्मार्टफोन कैमरे के लिए भी काफी शानदार ऑप्शन हो सकता है। Realme GT Neo 6 SE में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX882 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर (Sony IMX355) है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP Sony IMX615 कैमरा है।

बैटरी की बात करें, तो रियलमी जीटी नियो 6 को पावर देने वाला 5500mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह फोन को सिर्फ 10 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। अन्य खासियतों में, आपको इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, IP65 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ेंः Vivo V30e फोन की सेल शुरू, ₹3000 की तत्काल छूट के साथ जल्द करें ऑर्डर, जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

Realme GT Neo 6 की कीमत
रियलमी ने GT Neo6 को चार मेमोरी कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। यह पर्पल, ग्रीन और सिल्वर कलर वेरिएंट में आता है। ध्यान दें कि, फोन को वर्तमान में चीन में पेश किया गया है। कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। चीन इस फोन की कीमत इस प्रकार है-

यह भी पढ़ेंः Nokia 3210 4G फोन 9.8 घंटे तक बैटरी लाइफ, FM रेडियो, MP3 प्लेयर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

12GB + 256GB: 2099 युआन (लगभग 24,254 रुपए)
16GB + 256GB: 2399 युआन (लगभग 27,721 रुपए)
16GB + 512GB: 2699 युआन (लगभग 31,786 रुपए)
16GB + 1GB: 2999 युआन (लगभग 34,655 रुपए)

5379487