Motorola का धमाका: फोल्डेबल Razr 60 और Razr 60 Ultra लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक हर डिटेल

Motorola Razr 60 and Razr 60 Ultra Launch Globally price features and specs 
X
Motorola के फोल्डेबल फोन Razr 60 और Razr 60 Ultra ग्लोबली लॉन्च हुए।
Motorola Foldable SmartPhone: Motorola ने ग्लोबली Razr 60 और Razr 60 Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह फोन डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और AI-फीचर्स जैसे बड़े अपग्रेड के साथ आए हैं। 

Motorola Razr 60 and Razr 60 Ultra Launch: Motorola ने ग्लोबली अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Razr 60 और Razr 60 Ultra (जिसे Razr और Razr Ultra 2025 भी कहा जा रहा है) लॉन्च कर दिए हैं। दोनों डिवाइसेज डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और AI-फीचर्स के मामले में बड़े अपग्रेड के साथ आए हैं।

Razr 60 Ultra वर्जन में Snapdragon 8 Elite 3nm है, जो एड्रेनो 830 GPU पर रन करता है। इसमें 7-इंच की इंटरनल और 4 इंच की बाहरी pOLED LTPO स्क्रीन दी गई है। वहीं, Razr 60 डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर दिया है। यह दोनों फोन Gorilla Glass Victus से प्रोटेक्टेड है।

ये भी पढ़े-ः Red Magic 10 Air Launched: दो 50Mp कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग और 9 लेयर कूलिंग सिस्टम से है लैस, जानें कीमत

Motorola Razr 60 Ultra के फीचर्स

  1. प्रोसेसर: अल्ट्रा मॉडल Snapdragon 8 Elite (3nm) के साथ आता है, जिसमें Adreno 830 GPU सपोर्ट दिया है।
  2. रैम/स्टोरेज: इसमें 16GB LPDDR5X तक रैम और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है।
  3. इंटरनल डिस्प्ले: हैडंसेट में 7-इंच pOLED LTPO (1.5K) स्क्रीन है, जो 1–165Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, Pantone सर्टिफाइड, 4000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है।
  4. एक्सटर्नल डिस्प्ले: वहीं डिवाइस में 4-इंच की pOLED LTPO बाहरी डिस्प्ले मिलती है, जो 1–165Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस से लैस है। इन्हें Gorilla Glass Ceramic द्वारा प्रोटेक्टेडड किया गया है।
  5. बैटरी: 4700mAh, 68W टर्बोपावर चार्जिंग (8 मिनट में एक दिन की बैटरी), 30W वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग
  6. कैमरा: ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप (में, अल्ट्रावाइड, फ्रंट), Dolby Vision वीडियो और Dolby Atmos साउंड सपोर्ट
  7. AI फीचर्स: Dedicated AI Key, Look & Talk, Smart Connect, Catch Me Up, Remember This, इत्यादि।

ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Pro: 30 अप्रैल को 90W चार्जिंग, 50Mp कैमरा और Moto AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत

Motorola Razr 60 के फीचर्स

  1. प्रोसेसर: यह MediaTek Dimensity 7400X के साथ आता है।
  2. रैम/स्टोरेज: इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी है।
  3. इंटरनल डिस्प्ले: 6.96-इंच FHD+ pOLED LTPO स्क्रीन है, जो 1–120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है।
  4. एक्सटर्नल डिस्प्ले: वहीं, 3.63-इंच pOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 1700 निट्स ब्राइटनेस से लैस है। इसे भी Gorilla Glass Victus से प्रोटेक्टेड किया गया है।
  5. बैटरी: 4500mAh, 30W वायर्ड (15 मिनट में एक दिन की बैटरी), 15W वायरलेस चार्जिंग
  6. कैमरा: 50MP मेन, 13MP अल्ट्रावाइड/मैक्रो, 32MP फ्रंट
  7. AI कैमरा फीचर्स: Adaptive Stabilization, Group Shot, Signature Style, Photo Enhancement Engine।

कीमत और उपलब्धता

Razr 60 Ultra:

  • US में: $1,300
  • UK में: £1,100

Razr 60:

  • US में: $700
  • UK में: £800

बता दें, अमेरिका (US) में यह दोनों हैंडसेट के प्री-ऑर्डर की शुरुआत 7 मई से होगी और बिक्री 15 मई से शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story