LLOYD के Stellar Split AC 32% की छूट: स्मार्ट 4-Way Swing, 5 Star की टॉप रेटिंग के साथ मिलेंगे अनेक फीचर; अभी करें ऑर्डर

LLOYDs Stellar Split AC
X
LLOYD's की न्यूली लॉन्च Stellar Split AC पर 32 प्रतिशत की भारी छूट।
Split AC: LLOYD ने अपना नया Stellar Split AC को लॉन्च कर दिया है। ये एसी Mood Lighting, Ambi-Lighting और Direct Voice Command जैसे खास फीचर के साथ आती हैं।

LLOYD's Stellar Split AC: हैवेल्स इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी LLOYD ने भारतीय बाजार में अपनी एक नए एयर कंडीशनर को लॉन्च कर दिया है। इस एसी का नाम Stellar Split AC 1.5 - 5 Star है। इस एसी में काफी गजब के फीचर्स देखने को मिलते हैं। जिनमें Mood Lighting, Ambi-Lighting, Direct Voice Command और AC Convertible to Air Purifier जैसे खास फीचर्स शामिल है। यह गोल्डन कलर की एसी आपके कमरे को काफी क्लासी लुक देती हैं। खास बात है कि कंपनी अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए इस एसी पर कई ऑकर्षक ऑफर भी दे रही हैं। चलिए अब इस एसी की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं।

Stellar Split AC 1.5 - 5 Star मिलेंगी ये खूबियां
R-32 रेफ्रिजरेंट के साथ आने वाली यह एसी 16.4 m² तक के कमरे के लिए आदर्श है। यह एसी 57 dB ODU Noise (dB) सुविधा के साथ आती हैं। भीषण गर्मी के दौरान यह एसी 1040 m³/h की स्पीड से कमरे को मिनटों में शिमला जैसा ठंडा बना देती हैं। यह एसी 100 V-300 V तक के वोल्टेज को सपोर्ट करती हैं। LLOYD की यह स्प्लिट एसी 5 Star एनर्जी रेटिंग के साथ आती हैं। इस एसी में आपको AC Convertible to Air Purifier की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए यह आपको दुर्गंधमुक्त, डस्ट फ्री और ताजी-ठंडी हवा सुनिश्चित करती हैं।

Stellar Split AC 1.5 - 5 Star की कीमत
कंपनी ने इस एसी को 89,990 रुपए की शुरुआती कीमत लॉन्च किया है। लेकिन 32 प्रतिशत की छूट के बाद आप इस न्यूली लॉन्च एसी को 61,000 रुपए में खरीद सकते हैं।

खरीदने का कारण

  1. Mood Lighting
  2. Ambi-Lighting (Temperatue Based)
  3. Ambi-Lighting (Air Quality Based)
  4. ACP Mode (AC Convertible to Air Purifier)
  5. Direct Voice Command
  6. Smart 4-Way Swing
  7. 6 in 1 Expandable AC
  8. 100% Copper

ये भी पढ़ेः- 40 घंटे बैटरी लाइफ वाली Samsung Galaxy Watch4 Classic LTE स्मार्टवॉच ₹32,000 हुई सस्ती; फटाफट उठाएं ऑफर लाभ

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story