Logo
election banner
Lenovo Tab K11 Launch In India: लेनोवो ने भारत में अपने Tab K11 टैबलेट को लॉन्च किया है। यह 7,040mAh बैटरी के साथ मिलेगा 8GB रैम के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स है।

Lenovo Tab K11 Launch In India: लेनोवो ने भारत में अपने टैब K11 टैबलेट को लॉन्च किया है, जो व्यावसायिक कार्यों को बिना किसी रुकावट के लंबी बैटरी लाइफ और प्रीलोडेड प्रीमियम ऐप्स के साथ मिनटों में कर देता है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि बाजार में जल्द ही Lenovo Tab K11 Plus की भी एंट्री हो सकती है। लेकिन वर्तमान में Tab K11 उपलब्ध है। इसलिए आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Lenovo Tab K11 के स्पेसिफिकेशन
यह लेनोवो फ्रीस्टाइल के साथ-साथ लेनोवो टैब पेन प्लस सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 11 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और WUXGA रेजोल्यूशन प्रदान करता है। डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन प्रदान है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक हेलियो G88 SoC से लैस है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप वाला दुनिया का पहला टैबलेट होगा Vivo Pad 3! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

लेनोवो के इस टैबलेट को पावर देने वाला एक बड़ी 7,040mAh की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ 13MP का कैमरा और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर है। अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और IP52 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस शामिल हैं। यह टैबलेट अल्ट्रा-स्लिम 7.1mm पतला और वजन 465 ग्राम है। Lenovo Tab K11 बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करता है।

यह भी पढ़ेंः POCO F6 Pro जून में हो सकता है लॉन्च, 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से होगा लैस, जानें Specifications

Lenovo Tab K11: कीमत और उपलब्धता
लेनोवो ने Tab K11 को दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन: 4GB + 128GB और 8GB + 128GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 17,990 रुपए और 19,990 रुपए है। लेनोवो ने Tab K11 को कलर ऑप्शन: लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन में लॉन्च किया है। कंपनी इस टैबलेट के साथ 1 वर्ष के लिए डैमेज प्रोटेक्शन और 1 वर्ष की वारंटी प्रदान करती है। टैबलेट वर्तमान में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

5379487