Logo
election banner
Itel Icon 3 Launched :आईटेल की स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके डिस्प्ले में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। अमेजन पर इसकी प्री बुकिंग शुरू की जाएगी।

Itel Icon 3 Launched : आइटेल ने अपनी Icon 3 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 2.01 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले है, यह 500 निट्स की प्रभावी ब्राइटनेस देता है। वॉच में प्रीमियम जिंक अलॉय वॉच फ्रेम है, यह 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनैलिटी और फंक्शनल क्राउन के साथ डुअल साइड बटन है।

भारत में आईटेल आइकन 3 की कीमत
आईटेल आइकॉन 3 की कीमत 1,699 रुपए है। यह 24 मार्च से 29 मार्च दोपहर 12 बजे तक अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। ब्रांड पहले 500 ग्राहकों के लिए 100 रुपए की विशेष प्री-ऑर्डर छूट की पेशकश कर रहा है। यह 24 मार्च से सभी खुदरा दुकानों पर भी उपलब्ध होगा। स्मार्टवॉच डार्क क्रोम, मिडनाइट ब्लू और शाइनी गोल्ड रंग विकल्पों में आती है।

आईटेल आइकन 3 के स्पेसिफिकेशन
आईटेल आइकन 3 में 500nits ब्राइटनेस के साथ 2.01-इंच 2.5D AMOLED डिस्प्ले है, जो तेज धूप में भी बढ़िया विजिबिलिटी देती है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और 150+ वॉच फेस के लिए भी सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टवॉच में 24 घंटे हेल्थ मॉनिटरिंग और सिंगल-चिप ब्लूटूथ कॉलिंग कार्यक्षमता और आसान नेविगेशन के लिए एक कार्यात्मक क्राउन की सुविधा है।

इसे भी पढ़ें : सैमसंग लाएगा सबसे पतला स्मार्टफोन, लाइव तस्वीरें आई सामने; जानें भारत में कब लॉन्च होगा 

स्मार्टवॉच में 310mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 15 दिन से अधिक, 7 दिन तक और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। आईटेल आइकन 3 में हार्टबीट सेंसर, बल्ड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग और महिला हेल्थ ट्रैकर की सुविधा है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी है। वॉच एंड्रॉइड और iOS के साथ कंपेटिबल है। इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट है। आईटेल आइकन 3 की साइज 47.2 X 37.7 X 11.86 मिमी है। यह सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है। इसका वजन लगभग 52 ग्राम है। 

5379487