Logo
election banner
iQOO Z9 Turbo Launch date Confirm: आइकू ने अपने नए Z9 Turbo स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। यह नया डिवाइस Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा और Redmi Turbo 3 और अपकमिंग Realme GT Neo 6 को टक्कर देगा।

iQOO Z9 Turbo Launch date Confirm: आइकू ने आगामी iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। ब्रांड ने कहा है कि वह 24 अप्रैल को चीन में Z9 Turbo स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। आइकू के इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Turbo 3 और आगामी Realme GT Neo 6 से होगा। तीनों फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से लैस हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Z9 लाइनअप में दो और डिवाइस शामिल हैं। इसमें पहला iQOO Z9 है, जो स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑनबोर्ड के साथ आता है और दूसरा iQOO Z9x है, जो स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 के साथ आता है। उम्मीद है कि Z9 और Z9x टर्बो वेरिएंट में भी दस्तक देंगे। कुछ रिपोर्ट्स में इसके बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।

iQOO Z9 Turbo के संभावित स्पेसिफिकेशन
आइकू जेड 9 टर्बो को लेकर कहा गया है कि यह स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 6,000mAh की बैटरी, 6K VC हीट डिसिपेशन यूनिट और ग्राफिक्स को संभालने के लिए एक डेडीकेटेड चिप से लैस होगा। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, Z9 टर्बो में 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल होगा जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं भी होंगी।

यह भी पढ़ेंः Realme P1, P1 Pro की भारत में लॉन्च डेट कंफर्म : डिजाइन और स्पेसिफिकेशन भी आए सामने

इसके अलावा, कहा जा रहा है कि Z9 टर्बो 12 जीबी/16 जीबी LPDDR5x रैम और 1 टीबी UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। इसके ओरिजिनओएस 4-आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलने की उम्मीद है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा और पीछे की तरफ OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फिलहाल, डिवाइस की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने आई है।

5379487