Logo
iQOO 13 Launch Soon: आइकू अपनी 12 सीरीज पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि ब्रांड आईकू 13 को पुराने मॉडल आइकू 12 की तुलना में बड़े बदलाव के साथ पेश करेगा। इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी आइकू 13 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हो गई।

iQOO 13 Launch Soon: आइकू अपने नए स्मार्टफोन iQOO 13 पर काम कर रहा है, जो आइकू 12 का रिफ्रेश वर्जन होगा। इस फोन को कई पावरफुल और धांसू फीचर्स के साथ आने की संभावना है। इस बीच एक लीक में आइकू 13 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हो गए। तो आइए आगामी स्मार्टफोन के विवरण पर एक नजर डालते हैं।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन लीक
दरअसल, यह लीक टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) की ओर से आई है, जिसने वीबो पर साझा किया कि iQOO 13 के इंजीनियरिंग सैंपल का वर्तमान में 2800 x 1260 पिक्सल या 1.5K के रेजोल्यूशन वाले फ्लैट OLED 8T LTPO डिस्प्ले के साथ टेस्टिंग किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 द्वारा संचालित होगा जिसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज होगी। लीक से पता चलता है कि डिवाइस में बड़ी बैटरी होगी लेकिन इसके सटीक क्षमता का खुलासा नहीं हुआ है। 

एक अन्य टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु के मुताबिक, iQOO 13 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होगी। जबकि, iQOO 12 में 5000mAh की सेल है। इसका मतलब है कि आपको आइकू 12 के मुकाबले में आइकू 13 में ज्यादा समय तक चलने वाली बैटरी मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः रियलमी के vice president ने किया कंफर्म, भारत में इसी साल लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro फोन, जानें खासियत

प्रो मॉडल भी होगा लॉन्च
कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी आइकू 13 सीरीज (iQOO 13 Series) में एक प्रो मॉडल भी लॉन्च करेगी, जिसमें हाई 2K रेजोल्यूशन वाला कर्व्ड पैनल होने की बात कही गई है। यह संभवतः वेनिला मॉडल के समान प्रोसेसर के साथ आएगा।

लॉन्च डेट की अभी पुष्टि नहीं
हालांकि, लीक में आइकू 13 के लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि अक्टूबर 2024 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 की लॉन्च के बाद इसे पेश किया जा सकता है। वर्तमान में कोई सटीक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

CH Govt Haryana Ad jindal steel hbm ad
5379487