Logo
itel smartphones under 5000: क्या आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन बजट 5 हजार से भी कम है, तो निराश न हो। आज हम आपके लिए 5 हजार से भी कम के आईटेल के 2 बेहतरीन स्मार्टफोन लेकर आए है, जिन्हें आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खऱीद सकते हैं।

itel smartphones under 5000: क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं? ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट आपके लिए शानदार डील लेकर आया है। इसके तहत आप मात्र 5 हजार से भी कम में आईटेल के जबरदस्त स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। यहां हम आपके लिए आईटेल की A सीरीज के 2 स्मार्ट फोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप तगड़ी छूट के साथ घर ले जा सकते हैं। चलिए एक नजर फोन के स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लेते हैं। 

itel A25 की कीमत और फीचर्स 
आईटेल का यह स्मार्टफोन 1 जीबी रैम और 16 जीबी रोम के साथ आता है, जिसे 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। वहीं फोन में  मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3020 एमएच की बैटरी मिलती हैं। यह फोन Cortex A53 architecture (Quad core) Processor पर काम करता है। इसकी कीमत 4,997 रुपए है। 

itel A23s की कीमत और फीचर्स
आईटेल का यह स्मार्टफोन इस समय फ्लिपकार्ट पर 24 प्रतिशत की छूट के साथ 4,528 रुपए में मिल रहा हैं। यह फोन Unisoc Processor पर रन करता है। इसमें 2जीबी रैम और 32 जीबी रोम मिलती हैं। वहीं फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले और 3020 एमएच की बैटरी मिलती हैं। 

ये भी पढ़ेः- लूट सको तो लूट लो! मात्र 6,000 से भी कम में मिल रहा Honor का ये धांसू फोन, फ्लिपकार्ट पर खऱीदने टूट पडे़ लोग

5379487