HAVAI Window Cooler: एसी की तरह दीवार पर फिट हो जाता है ये कूलर, कीमत बस इतनी; जानें फीचर्स 

HAVAI Emerald Window Cooler
X
HAVAI Emerald Window Cooler पर मिल रही 39 प्रतिशत की तगड़ी छूट।
HAVAI Window Cooler: एसी की तरह दीवार पर टंगने वाला HAVAI Emerald Window Cooler अमेजन पर 39% की भारी छूट के साथ मात्र 7,980 रुपए में मिल रहा है।

HAVAI Window Cooler: क्या आप विंडो कूलर के बारें में जानते हैं? यदि नहीं तो, यह खबर आपके के लिए हैं। आपको बता दें, Window Cooler बिल्कुल विंडो एसी के जैसे डिजाइन में आते हैं। यह कूलर सामान्य कूलर की अपेक्षा अधिक कूलिंग देते हैं। इन कूलर में आपको कमरे में जगह की चिंता नहीं होगी हैं। यह खिड़की में आसानी से फिट हो जाता है।

आज हम आपके लिए अमेजन से HAVAI Emerald Window Cooler लेकर आए है, जिसे आप जबरदस्त डिस्कांउट के अपना बना सकते हैं। चलिए अब एक नजर कूलर की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लेते हैं।

HAVAI Emerald Window Cooler की कीमत औऱ ऑफर्स
अमेजन पर यह कूलर इस समय 39 प्रतिशत के भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस कूलर की एमआरपी 12,990 रुपए है लेकिन आप इसे ऑफर के साथ केवल 7,980 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही यदि आप इस विंडो कूलर को कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाता है। खास बात हैं कि आप इस विंडो कूलर को मात्र 387 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। यह कूलर 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

HAVAI Emerald Window Cooler के स्पेसिफिकेशन
50 litres की क्षमता के साथ आने वाला यह विंडो कूलर 250 वर्ग फुट के कमरे के लिए एकदम उपयु्क्त है। यह 70 dB नॉइज लेवल के साथ आता है, जिससे आप बिना शोर-गुल के आराम से ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- Samsung Single Door Refrigerator: 5 स्टार की टॉप रेटिंग वाले फ्रिज पर मिल रही ₹5,509 की धांसू छूट, 20 साल की वांरटी; अभी करें ऑर्डर

यह कूलर 15 फीट तक हवा पहुंचाने वाले पावरफुल ब्लोअर के साथ आता है। इसमें थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्टर के साथ हाई थ्री स्पीड मोटर का उपयोग किया गया है। इसमें अधिक ठंडक के लिए 5090 डेंस फ्लूट पेपर के साथ हनीकॉम्ब पैड की प्रीमियम 3 यूनिट दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story