Airtel लाया धमाकेदार IR प्लान: 365 दिन की वैद्यता और 189 देशों में डेटा एक्सेस की सुविधा, जानें कीमत

Airtel International Roaming Plan: Airtel ने अपने रोमिंग पोर्टफोलियो में एक नया इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान जोड़ा है। यह नया प्लान ₹4,000 की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसमें 189 देशों में 5GB डेटा की सुविधा मिलती है। यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अक्सर कई देशों की यात्रा करते हैं। इस प्लान का इस्तेमाल भारत और विदेश दोनों जगहों पर किया जा सकता है।
इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिल रहा है और इसमें ऑटोमैटिक एक्टिवेशन और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। यूज़र्स Airtel Thanks ऐप के ज़रिए इस प्लान को मैनेज कर सकेंगे। बार-बार यात्रा करने वालों के लिए इसमें ऑटो-रिन्यूअल फीचर भी जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ेः- Best Table Fan: 1 हजार से कम में पाएं शानदार टेबल फैन! ऑफिस से लेकर किचन तक कहीं भी करें यूज
Airtel के इस इंटरनेशनल प्लान में क्या मिलेंगे फायदे?
एयरटेल के इस प्लान के साथ ग्राहकों को इंटरनेशनल यूज के लिए 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही हैं। इसमें इंटरनेशनल यूज के लिए 5GB डेटा मिलेगा और भारत में यूज के लिए रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाएगा। वहीं, इस प्लान के तहत भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। Airtel ने बताया कि ₹4,000 वाले इस नए प्लान की वैलिडिटी 1 साल होगी।
यह प्लान एयरपोर्ट्स पर मिलने वाले eSIM और ट्रैवल SIM का एक ऑप्शन माना जा रहा है, जिनके लिए आमतौर पर पहचान पत्र देना पड़ता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि कई ट्रैवल सिम्स इससे कहीं अधिक डेटा ऑफर करते हैं।
ये भी पढ़े-ः ₹899 में 100 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स लाया पॉपुलर ब्रांड, जानें क्या मिलेगा खास?
Airtel ने यह भी बताया कि प्लान को दोबारा खरीदने की झंझट को खत्म करने के लिए फ्रीक्वेंट ट्रैवलर्स के लिए ऑटो-रिन्यूअल ऑप्शन जल्द ही शुरू किया जाएगा। ग्राहक अपने यूसेज और बिलिंग की जानकारी Airtel Thanks ऐप पर देख सकते हैं।
189 देशों में डेटा एक्सेस की सुविधा
इस ₹4,000 के नए IR प्लान में 189 देशों में डेटा एक्सेस के अलावा इन-फ्लाइट 250MB कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे यात्री चुनिंदा एयरलाइंस में कॉल, मैसेज और इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, इसमें 24×7 कस्टमर सपोर्ट कॉल सेंटर की सुविधा भी शामिल है।
