₹899 में 100 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स लाया पॉपुलर ब्रांड, जानें क्या मिलेगा खास?

Number Navo Buds N1 Launched: यदि आप किफायती दाम में बढ़िया ईयरबड्स लेने का सोच रहे हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। पॉपुलर ब्रांड Number ने अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Number Navo Buds N1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत मात्र 899 रुपए है, जो दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते है। कंपनी का दावा है कि यह बड्स केवल 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में पूरे 150 मिनट तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।
इतना ही इनमें, प्रीमियम बड्स के जैसे शानदार ऑडियो के साथ डीप बास मिलता है। इन्हें एक फुल चार्ज करके यूजर्स 100 घंटे तक यूज कर सकते हैं। इससे यह उन यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, जो बार-बार चार्जिंग का झंझट नहीं चाहते हैं। आइए अब इन लेटेस्ट स्टाइलिश ईयरबड्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े-ः 1 मई से शुरू होगी Amazon Great summer सेल: सस्ते में मिलेगा कूलर, AC और स्मार्टफोन, ऑफर्स की आएगी बाढ़
Number Navo Buds N1 की कीमत
Navo Buds N1 को भारत में 899 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इनमें बीस्ट ग्रीन, बोल्ड ब्लैक, चोको ब्राउन, टैंगी बेज और जेंजी ब्लू जैसे शानदार कलर ऑप्शन खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इन बड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट numberfc.com और अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बता दें, इन बड्स पर कंपनी की ओर से 1 साल की वारंटी भी दी जा रही हैं।
ये भी पढ़े-ः OnePlus लाया सुपर फास्ट 150W पावर बैंक: लैपटॉप से फोन तक मिनटों में होंगे चार्ज, चेक करें प्राइस
Number Navo Buds N1 के फीचर्स
नंबर नवो बड्स एन1 में क्लीयर ऑडियो के लिए ClearVoice ENC माइक मिलता है जो क्रिस्टल-क्लियर वॉयस कॉल और बेहतर कम्युनिकेशन प्रदान करता है। इनमें आपको पूरे 100 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के नॉनस्टाप गानों का मजा उठा सकते हैं। इनमें 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड और 13mm ड्राइवर के साथ डीप बास की सुविधा भी मिलती है।
इसके अलावा, बड्स में टाइप-सी फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह ईयरबड्स केवल 10 मिनट चार्ज पर 150 घंटों का प्लेटाइम दे सकते हैं। अन्य सुविधाओं के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिवी मिलती है, जो10 मीटर तक की दूरी पर सहज कनेक्शन प्रदान करते हैं। इसके अलावा आपको इसमें डुअल पेयरिंग सुविधा, IPX5 वाटर रेसिस्टेंट , स्मार्ट टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है।
