Lucknow News:डॉक्टर के घर चोरी करने घुसा चोर, AC की ठंडक में आ गई नींद, पुलिस ने आकर जगाया, जानें पूरा मामला

Lucknow News
X
आराम से सोता रहा चोर। आ गई पुलिस।
Lucknow News: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हैरान करने वाली घटना हुई। भीषण गर्मी में चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर को AC की हवा भा गई। कमरे में चल रही AC की ठंडी हवा मिलते ही चोर, चोरी करना भूलकर सो गया। उठा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Lucknow News: भीषण गर्मी में एक चोर घर में चोरी के इरादे से घुसा। कमरे में चल रही AC की ठंडी हवा चोर को भा गई। ठंडी हवा मिलते ही वह चोरी करना भूल गया और उसकी आंख लग गई। चोर गहरी नींद में सोता रहा। जब उठा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हैरान करने वाला मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-20 का है।

जमीन पर आराम से सोता रहा चोर
जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर में डॉक्टर सुनील पांडे रहते हैं। सुनील वाराणसी में अपनी सेवा दे रहे हैं। उनका खाली घर देखकर एक चोर, चोरी के इरादे से घर में सामने का गेट खोलकर घुसा और अंदर घुसते ही वह ड्राइंग रूम में पहुंच गया। चोर ने एसी चलाया और आराम से जमीन पर लेट गया। कुछ देर में उसको ऐसी नींद लगी कि वह सोता रह गया।

पड़ोसियों ने डॉक्टर को दी जानकारी
सुनील पांडे के घर का गेट खुला देखकर पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो चोर घर में एसी की ठंडी हवा में आराम से सोता हुआ मिला। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

काफी नशे में था चोर
पुलिस का कहना है कि चोरी की नीयत से चोर घर में घुसा था। एसी की ठंडी हवा मिलते ही चोर को नींद आ गई। चोर काफी नशा किया हुए था। जिससे वह घर में सोता रहा और उठ नहीं पाया। पड़ोसियों की सूचना देने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story