वाराणसी में 5 की मौत: पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद शराब कारोबारी ने किया सुसाइड, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Prayagraj Crime News: प्रयागराज में 9वीं के छात्र की दर्दनाक हत्या
X
Prayagraj Crime News: प्रयागराज में 9वीं के छात्र की दर्दनाक हत्या
UP के वाराणसी में सनसनीखेज घटना हो गई। शराब कारोबारी ने पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया। मंगलवार (5 नवंबर) सुबह 5 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया।

Varanasi Crime News: वाराणसी में सनसनीखेज घटना हो गई। शराब कारोबारी ने पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरे परिवार को खत्म करने के बाद कारोबारी ने खुद सुसाइड कर लिया। मंगलवार (5 नवंबर) को सुबह एक साथ परिवार के 5 लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। घटना भेलूपुर थाना के भदैनी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानें पूरा मामला
भदैनी स्थित B/206 में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता (45) ने मंगलवार तड़के 4 बजे पत्नी नीतू गुप्ता (42), बेटा नवनेंद्र (20) और सुबेंद्र (15), बेटी गौरांगी (16) की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज किराएदार और आसपास के लोगों को सुनाई दी लेकिन उन्हें लगा कि पटाखे फूट रहे हैं। इसलिए किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पूरे परिवार का कत्ल करने के बाद राजेंद्र ने घर से 10 किलोमीटर दूर एक खाली मकान में सुसाइड कर लिया। नौकरानी सुबह घर में साफ-सफाई करने पहुंची तो हत्या का खुलासा हुआ।

खून से लथपथ पड़े थे शव
घर में खून से लथपथ पड़े शव देखकर नौकरानी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो 4 लाशें मकान में पड़ी थीं। आरोपी घर पर नहीं था। पुलिस ने तलाश की तो 10 किमी दूर रोहनिया के पास कारोबार की न्यूड लाश मिली है। आरोपी के गर्दन में गोली लगी थी। बगल में एक पिस्टल भी पड़ी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तांत्रिक के चक्कर में पड़ा था आरोपी
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया था। तांत्रिक ने उसे बताया था कि पत्नी तरक्की में बाधा है। इस वजह से वह अक्सर पत्नी से झगड़ता रहता था। दूसरी शादी करने की बात करता था। इसी कारण आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया।

छुट्टी पर आया था बड़ा बेटा
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र गुप्ता का बड़ा बेटा नवनेंद्र बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। दिवाली पर छुट्‌टी लेकर घर आया था। उनके यहां छठ मनाने की तैयारियां चल रही थीं। बेटे ने छठ के बाद ही ड्यूटी पर जाने के लिए वापसी के लिए टिकट कराया था। छोटा बेटा और बेटी DPS में पढ़ते थे। रेनू वर्मा राजेंद्र के घर खाना बनाती हैं। पुलिस नौकरानी से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story