UP Road Accident : मुदाराबाद में हज से लौटे पिता-पुत्र सहित 5 की मौत, मिर्जापुर में मार्निंग वॉक कर रहे दो लोगों ने गंवाई जान 

Moradabad Road Accident
X
मुरादाबाद एक्सीडेंट में पिता पुत्र सहित 5 की मौत।
UP Road Accident : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और मिर्जापुर में हुए दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में हजा यात्रा से लौटे हाजी अशरफ और उनके तीन बेटे भी शामिल हैं। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

UP Road Accident : उत्तर प्रदेश में हुए दो भीषण हादसों में पिता-पुत्र सहित सात लोगों की मौत हो गई। दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग स्थित मूंढापांडे में गुरुवार सुबह रोडवेज बस ने हज यात्रा से लौट रहे लोगों को कुचल दिया। इसमें एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। दूसरा हादसा, मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र में हुआ है। इसमें मॉर्निंग वाक कर रहे तीन दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में हाजी अशरफ (65) के साथ उनके 3 बेटे नक्शे अली (42), आरिफ अली (24), इंतेखाब अली (20) व कार चालक अहसान (32) शामिल हैं। हज्जन जैतून और आसिफ अली घायल हैं। सभी लोग मुकरमपुर गांव के रहने वाले थे।

मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास गुरुवार सुबह मॉर्निंग वाक कर रहे तीन लोगों को रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि, तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक वाहन सहित फरार है।

चुनार थाना क्षेत्र के उसमानपुर निवासी लल्लन वर्मा (55), लाल बहादुर वर्मा (56) व सुकालू यादव (70) सुबह 5:10 बजे मॉर्निंग वाक करके लौट रहे थे। तभी तीव्र गति से आए ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए भाग निकला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story