महाकुंभ 2025: कुंभ मेले में आज कितनी भीड़, कितने VVIP लगाएंगे डुबकी, आप संगम तक कैसे पहुंचेंगे?; जानिए A टू Z डिटेल्स

Mahakumbh Today Update
X
Mahakumbh Today Update
'प्रयागराज महाकुंभ' में आज (गुरुवार, 6 फरवरी) को व्यवस्था कैसी है। कुंभ मेले में कितनी भीड़ है। कितने VVIP डुबकी लगाएंगे। आप संगम तक कैसे पहुंचेंगे?; जानिए A टू Z डिटेल्स

Mahakumbh Today Update: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में आज (गुरुवार, 6 फरवरी) को व्यवस्था कैसी है। मेले के अंदर बैरिकेडिंग हटा दी है। पास वाली गाड़ियों को मेले में एंट्री दी जा रही है। पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा किया जा रहा है। संगम घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 3 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। भीड़ एक से ज्यादा रास्तों से अलग-अलग घाटों तक पहुंच रही है। गुरुवार को सुबह 10 बजे तक 48.70 लाख लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

जानिए कुंभ में आज कहां, क्या होगा
महाकुंभ में गुरुवार दोपहर 1.30 बजे सेक्टर-17 में देवकीनंदन ठाकुर के शिविर में शिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। सेक्टर-9 में दिव्य जागृति संस्थान के शिविर में दोपहर 1.30 बजे सुंदरकांड होगा। सेक्टर-18 स्थित शिविर में दोपहर 2 बजे VHP के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। दोपहर 3 बजे सेक्टर-9 में कैलाशानंद गिरि के शिविर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। सेक्टर-6 में शाम 4.30 बजे से सुधांशु महाराज के शिविर में सत्संग होगा। शाम 7 बजे सेक्टर-18 में अवधेशानंद गिरि के शिविर में सांस्कृतिक महोत्सव।

आज ये VVIP संगम में लगाएंगे डुबकी
प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। गुरुवार को कुंभ मेले का 25वां दिन है। 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक स्नान कर चुके हैं। 6 फरवरी को कई VVIP संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह समेत ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश के मंत्री और कई अन्य भी संगम में डुबकी और गंगा पूजन के लिए आ रहे हैं।

आज युवा कुंभ का आयोजन
महाकुंभ में गुरुवार को वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से युवा कुंभ का आयोजन होगा। इसमें देशभर से 10 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। मेले में गुरुवार से 10 फरवरी तक जनजाति समागम भी होगा। इसमें देशभर के लगभग 25 हजार जनजाति श्रद्धालु अपने धर्म, संस्कृति और परंपरा की रक्षा का संकल्प लेंगे। महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन की साली यानी एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी महाकुंभ पहुंचीं। मनीषा ने संगम में डुबकी लगाई।

न्यायिक आयोग ने मांगी जानकारी
बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात (28 जनवरी) को भगदड़ मची थी। संगम पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी। सैकड़ों लोग घायल हुए थे। घटना की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने लोगों से जानकारी मांगी है। लोग अपनी जानकारी और शपथ पत्र 10 दिन के अंदर न्यायिक आयोग के लखनऊ में जनपथ मार्केट स्थित सचिवालय के कमरा नंबर 108 में दे सकते हैं। ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com और फोन नंबर 0522-2613568 पर भी दे सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story