UP Weather: यूपी में झमाझम बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; जानें मौसम का हाल

Delhi weather update
X
जानें आज के मौसम का हाल।
UP Weather: यूपी में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं अगले 48 घंटो तक भारी बारिश हो सकती है।

UP Weather: यूपी में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं अगले 48 घंटो तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बिजली गिर सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसमें राजधानी लखनऊ समेत रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अमेठी, महाराजगंज, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, एटा, बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कुशीनगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अमेठी, कासगंज, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर और जालौन जिला शामिल हैं।

मेरठ में कई दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मेरठ में आगामी तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। यहां का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.4 एवं रात का 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से क्रमश 2.2 एवं 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है। जिसकी वजह से लोगों को पूरी तरह से गर्मी से राहत मिलते दिखाई दे रही है।

अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना
शुक्रवार को प्रदेश में बादलों की आवाजाही दिनभर लगी रही, जिसकी वजह से काफी उमस बढ़ गई, लेकिन दिन में सूरज के तेवर ने गर्मी का भी एहसास कराया। इस दौरान पुरवा हवा भी चलती रही। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पूरे प्रदेश के भीतर कहीं-कहीं बादल छाए रहे, लेकिन इसका असर शहर में देखने को बिल्कुल नहीं मिला। पूर्वी यूपी में मानसून की एंट्री के बाद से लगातार उम्मीद जताई गई है, कि शनिवार, रविवार और सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story