Blood Donor Day: राज्यपाल आनंदी बेन बोलीं-ट्रैफिक नियम न मानने वाले वाहन चालकों से कराएं रक्तदान

World Blood Donor Day: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रक्तदान को लेकर अजीब सुझाव दिया है। विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा, जो युवा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, उनसे रक्तदान कराया जाए।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में ‘‘रक्तदान को सम्मान 2024’’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर “रक्तदान को सम्मान“ स्मारिका का विमोचन तथा रक्तदाताओंं व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। pic.twitter.com/c9taDM47u6
— Governor of Uttar Pradesh (@GovernorofUp) June 14, 2024 राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को लखनऊ के केजीएमयू के ब्राउन हाल में ब्लड डोनर डे पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने रक्तदान का महत्व बताते रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया।
राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा, तमाम प्रयास के बाद भी लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता नहीं आई। जरूरत के हिसाब से आज भी रक्तदान नहीं हो पाता। जागरूकता के बावजूद अभी भी पर्याप्त मात्रा में
